21 मार्च को इंडिया में लॉन्च होगा iQOO Z7 5G फोन, MediaTek Dimensity 920 के साथ होगी एंट्री

iqoo z7 5g launch date in india 21 march

91मोबाइल्स ने हाल ही में अपनी एक्सक्लूसिव रिपोर्ट पब्लिश करते हुए iQOO Z7 5G फोन में दी जाने वाली स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी दी थी। वहीं अब कंपनी ने अपनी फोन की इंडिया लॉन्च डेट से भी पर्दा उठा दिया है। कंपनी ने आधिकारिक तौर पर अनाउंस कर दिया है कि आईकू ज़ेड7 5जी फोन 21 मार्च को भारत में लॉन्च होगा। यह आईकू फोन MediaTek Dimensity 920 प्रोसेसर के साथ मार्केट में एंट्री लेगा।

Show Full Article

आईकू ज़ेड7 5जी इंडिया लॉन्च डेट

कंपनी की ओर से बता दिया गया है कि आईकू ज़ेड7 5जी फोन आने वाली 21 मार्च को इंडिया में लॉन्च होगा। दोपहर के 12 बजे इस फोन का लॉन्च ईवेंट शुरू किया जाएगा और इसी ईवेंट के जरिये फोन का प्राइस अनविल होगा। वहीं दूसरी ओर ई-कॉमर्स साइट अमेज़न पर भी iQOO Z7 5G का प्रोडक्ट पेज लाईव कर दिया गया है जिससे साफ हो गया है​ कि फोन की सेल इसी शॉपिंग साइट पर होगी। अमेजन पेज के जरिये यह खुलासा भी कर दिया गया है कि ज़ेड7 5जी फोन मीडियाटेक डिमेनसिटी 920 चिपसेट पर काम करेगा।

64MP Camera phone iqoo z7 5g might launch in india on 21 march specifications leaked

आईकू ज़ेड7 5जी स्पेसिफिकेशन्स

  • MediaTek Dimensity 920
  • ultra gaming mode
  • 6.4″ AMOLED Display
  • 64MP Rear camera
  • 4,500mAh battery
  • 91मोबाइल्स को टिपस्टर योगेश बरार के जरिये मिली जानकारी अनुसार यह स्मार्टफोन 6.4 इंच वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले पर लॉन्च किया जाएगा। यह स्क्रीन एमोलेड पैनल पर बनी होगी जो 1200हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट पर काम करेगी। फोन स्क्रीन के तीन किनारे जहां नैरो बेजल्स वाले होंगे वहीं नीचे चौड़ा चिन पार्ट देखने को मिलेगा। इस आईकू फोन की डिस्प्ले पर एचडीआर10+ जैसे फीचर्स भी देखने को मिलेंगे। यह भी पढ़ें: POCO X5 5G फोन 14 मार्च को होगा इंडिया में लॉन्च, देखें कैसी होगी स्पेसिफिकेशन्स

    iQOO Z7 5G फोन में मीडियाटेक डिमेनसिटी 920 प्रोसेसर दिए जाने का खुलासा कंपनी की ओर से कर दिया गया है। गौरतलब है कि यह आईकू मोबाइल 4,85,000 से भी अधिक AnTuTu Score प्राप्त कर चुका है। इंडिया में लॉन्च होने वाले आईकू ज़ेड7 5जी फोन में 8 जीबी रैम मैमोरी और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलेगी। वहीं फोन के एक से अधिक मैमोरी वेरिएंट मार्केट में एंट्री ले सकते हैं।

    iqoo z7 5g launch date in india 21 march

    यह आईकू फोन मोबाइल गेमिंग के लिए बेहतरीन साबित होगा। इस फोन में अल्ट्रा गेमिंग मोड तथा 4डी गेम वायब्रेशन जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे। फोटोग्राफी के लिए इसके बैक पैनल पर जहां 64 मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेंसर​ दिया जाएगा वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह फोन 16 मेगापिक्सल फ्रंट सपोर्ट करेगा। इसी तरह पावर बैकअप के लिए इस फोन में 4,500एमएएच बैटरी दी जाएगी।

    Key Specs

    iQOO Z7
    MediaTek Dimensity 920 MT6877T | 6 GBProcessor
    6.38 inches (16.21 cm) Display
    64 MP + 2 MPRear camera
    16 MPSelfie camera
    4500 mAh Battery
    See Full Specs
    iQOO Z7 Price
    Rs. 18,999
    Go To Store
    See All Prices

    Best Competitors

    See All Competitors

    iQOO Z7 Video

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here