#iQOOZ7 5G is here to take your photography skills to the next level! With India's First* 64MP OIS Camera, its Hybrid Image Stabilization ensures the stability & smoothness of frames, making videos more stable and clear. Loading @amazonIN on 21st Mar.
*Under ₹20K price segment pic.twitter.com/0UyiLGujuD
— iQOO India (@IqooInd) March 13, 2023
आईकू ज़ेड7 5जी का प्राइस
91मोबाइल्स को इंडस्ट्री सोर्स के जरिये iQOO Z7 5G के मैमोरी वेरिएंट्स तथा कीमत की जानकारी मिली है। प्राप्त जानकारी अनुसार यह मोबाइल फोन दो मैमोरी वेरिंएट्स में सेल के लिए उपलब्ध होगा जिनमें 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज तथा 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज शामिल होगी। सूत्र के अनुसार आईकू ज़ेड7 5जी प्राइस 17,999 रुपये होगा। यह फोन की शुरूआती कीमत हो सकती है। वहीं बताया गया है कि यह फोन Pacific Night और Norway Blue कलर में मार्केट में सेल के लिए उपलब्ध होगा। यह भी पढ़ें: धमाल मचाने इंडिया आ गया Moto G73 5G, जानें प्राइस और फुल स्पेसिफिकेशन्स
आईकू ज़ेड7 5जी स्पेसिफिकेशन्स
प्राप्त जानकारी अनुसार यह स्मार्टफोन 6.4 इंच वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले पर लॉन्च किया जाएगा। यह स्क्रीन एमोलेड पैनल पर बनी होगी जो 1200हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट पर काम करेगी। फोन स्क्रीन के तीन किनारे जहां नैरो बेजल्स वाले होंगे वहीं नीचे चौड़ा चिन पार्ट देखने को मिलेगा। इस आईकू फोन की डिस्प्ले पर एचडीआर10+ जैसे फीचर्स भी देखने को मिलेंगे।
iQOO Z7 5G फोन में मीडियाटेक डिमेनसिटी 920 प्रोसेसर दिए जाने का खुलासा कंपनी की ओर से कर दिया गया है। गौरतलब है कि यह आईकू मोबाइल 4,85,000 से भी अधिक AnTuTu Score प्राप्त कर चुका है। इंडिया में लॉन्च होने वाले आईकू ज़ेड7 5जी फोन में 8 जीबी रैम मैमोरी और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलेगी। वहीं फोन के एक से अधिक मैमोरी वेरिएंट मार्केट में एंट्री ले सकते हैं।
यह आईकू फोन मोबाइल गेमिंग के लिए बेहतरीन साबित होगा। इस फोन में अल्ट्रा गेमिंग मोड तथा 4डी गेम वायब्रेशन जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे। फोटोग्राफी के लिए इसके बैक पैनल पर जहां 64 मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेंसर दिया जाएगा वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह फोन 16 मेगापिक्सल फ्रंट सपोर्ट करेगा। इसी तरह पावर बैकअप के लिए इस फोन में 4,500एमएएच बैटरी दी जाएगी। फोन की पुख्ता स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के लिए 21 मार्च का इंतजार करना होगा।