Dimensity 6020 के साथ लॉन्च होने वाला पहला फोन बना iQOO Z7i, जानें फुल डिटेल

Highlights
  • iQOO Z7i को चीन में लॉन्च किया गया है।
  • फोन डाइमेंसिटी 6020 चिपसेट के साथ आने वाला दुनिया का पहला फोन है।
  • Z7i में 5,000mAh की बैटरी है जो 15W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

iQOO Z7i को चीन की टेक मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है। इस फोन की खासियत है इसमें दिया गया प्रोसेसर है। दरअसल, यह दुनिया का पहला स्मार्टफोन है जो कि Dimensity 6020 चिपसेट के साथ पेश किया गया है। वहीं, इस फोन के चीन के बाहर लॉन्च किए जाने को लेकर अभी कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है। साथ ही अगर आप इस फोन के फुल स्पेसिफिकेशन्स और कीमत को लेकर जानकारी हासिल करना चाहते हैं तो फुल डिटेल आगे दी गई है।

iQOO Z7i के सभी वेरिएंट्स की कीमत

iQOO Z7i को कंपनी ने तीन वेरिएंट में पेश किया है। इस डिवाइस के 4 GB RAM + 128 GB स्टोरेज की कीमत 899 Yuan (लगभग रुपये), 6 GB RAM + 128 GB स्टोरेज वर्जन की कीमत 1,099 Yuan (लगभग रुपये) और 8 GB RAM + 128 GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,199 Yuan (लगभग रुपये) है। इसके अलावा कंपनी ने डिवाइस को दो कलर ऑप्शन मून शैडो और आइस लेक ब्लू में पेश किया है। इसे भी पढ़ें: iQOO Z7 5G फोन 18 हजार से भी कम में हो सकता है इंडिया में लॉन्च, सामने आया प्राइस

iQOO Z7i के फुल स्पेसिफिकेशन्स

iQOO Z7i को कंपनी ने 6.51-इंच आईपीएस एलसीडी डिसप्ले के साथ पेश किया है, जिसमें फुल एचडी+ रेजोल्यूशन 720 x 1600 पिक्सल, 20:9 आसपेक्ट रेश्यो, 88.99 प्रतिशत स्क्रीन स्पेस और 60Hz रिफ्रेश रेट है। वहीं, फोन को Dimensity 6020 चिपसेट की ताकत से लैस किया गया है जो कि एक 7nm चिप है और इसमें 2 x ARM Cortex-A76 CPU कोर 2.2GHz तक काम करता है। वहीं, 6 x ARM Cortex-A55 CPU कोर 2GHz तक क्लॉक करता है। यह मौजूदा डाइमेंशन 700 एसओसी का रीब्रांडेड या ट्वीक्ड वर्जन कहा जा रहा है।

iQOO Z7i में 4 जीबी/6 जीबी/8 जीबी एलपीडीडीआर4एक्स रैम और 8 जीबी तक वर्चुअल रैम के साथ 128 जीबी यूएफएस 2.2 स्टोरेज दी गई है। डिवाइस में एडिशनल स्टोरेज के लिए माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी है। इसके अलावा फोन ओरिजिनओएस ओशन यूआई के साथ एंडरॉयड 13 पर चलता है।

iqoo-z7i

फोटोग्राफी के लिए दिए गए कैमरा फीचर्स की बात करें तो फोन में फ्रंट पर 5-मेगापिक्सल का लेंस है। वहीं, रियर पर 13-मेगापिक्सल का मेन और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा मौजूद है। इसके अलावा Z7i में पावर बैतअप के लिए 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 15W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इस डिवाइस में डुअल सिम, 5G, वाई-फाई 802.11ac, ब्लूटूथ 5.1, GPS, USB-C पोर्ट और 3.5mm ऑडियो जैक जैसे कनेक्टिवीटी फीचर्स हैं। इसे भी पढ़ें: 120W Charging और 12GB RAM के साथ पावरफुल iQOO Neo 7 हुआ इंडिया में लॉन्च, फोन है गेमिंग के लिए खास

20 मार्च को चीन और 21 को इंडिया आ रहा iQOO Z7

गौरतलब है कि iQOO ऑफिशियल तौर पर चीन में 20 मार्च को iQOO Z7 और Z7x स्मार्टफोन्स को पेश करने वाली है। इसके अलावा रिपोर्ट्स में खुलासा हुआ है कि यह डिवाइस क्रमश: Snapdragon 782G और Snapdragon 695 चिपसेट के साथ आ सकते हैं। वहीं, एक दिन बाद यानी 21 मार्च को iQOO Z7 इंडिया पेश किया जाएगा।

LEAVE A REPLY