iQOO इन दिनों मिड रेंज में नया स्मार्टफोन iQOO Z7x 5G को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। यह स्मार्टफोन भारत और ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। लीक रिपोर्ट्स की माने तो आईकू का यह स्मार्टफोन भारत में अप्रैल महीने में लॉन्च हो सकता है। हालांकि लॉन्च होने से पहले इसे गीकबेंच बेंचमार्किंग वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। इस लिस्टिंग में फोन के स्पेसिफिकेशन्स के बारे ज्यादा जानकारी नहीं मिलती हैं लेकिन परफॉर्मेंस को लेकर काफी कुछ साफ हो सकता है।
iQOO Z7x 5G गीकबेंच लिस्टिंग
गीकबेंच लिस्टिंग के स्क्रीनशॉट से पता चलता है कि iQOO Z7x 5G (मॉडल नंबर Vivo I2216) स्मार्टफोन ने सिंगल कोर टेस्ट में 905 स्कोर किया है वहीं मल्टी कोर टेस्ट में 2,137 का स्कोर किया है। इस फोन के मॉडल नंबर से पता चलता है कि यह इंडिया वेरिएंट है। ऐसे में यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि iQOO जल्द ही इस फोन को भारत में लॉन्च कर सकता है।
iQOO Z7x 5G स्मार्टफोन लेटेस्ट Android 13 पर आधारित FunTouchOS 13 स्किन पर रन करेगा। इसके साथ ही फोन में क्वालकॉम का ऑक्टा कोर Snapdragon 695 प्रोसेसर दिया जाएगा। यह फोन 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ पेश किया जा सकता है। संभव है कि यह फोन अन्य वेरिएंट में भी लॉन्च किया जा सकता है। फिलहाल गीकबेंच पर यह फोन सिर्फ 8GB रैम के साथ स्पॉट किया गया है। यह भी पढ़ें : 16GB रैम की ताकत और 108MP कैमरा के साथ लॉन्च होगा OnePlus Nord CE 3 Lite 5G स्मार्टफोन
iQOO Z7x 5G स्पेसिफिकेशन्स (संभावित)
iQOO Z7x 5G स्मार्टफोन के बारे में लीक रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि इसमें 6.65-इंच का FHD+ IPS LCD पैनल दिया जाएगा, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz हो सकता है। कैमरा स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो iQOO Z7x 5G स्मार्टफोन में 50MP प्राइमरी कैमरा के साथ 2MP का डेप्थ कैमरा सेंसर दिया जा सकता है। इसके साथ ही फोन में 8MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। इस फोन में 6,000mAh की बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और USB Type-C पोर्ट दिया जाएगा।