एक ओर जहां स्मार्टफोन कंपनियां ताकतवर स्पेसिफिकेशन्स से लैस हाईएंड फ्लैगशिप स्मार्टफोंस उतार रही हैं। वहीं दूसरी ओर कई ब्रांड ऐसे भी हैं जो कम बजट में फोन लेने वाले यूजर्स का ध्यान रखते हुए सस्ती कीमत पर स्मार्टफोंस पेश कर रहे हैं। इसी कड़ी में जल्द ही टेक कंपनी आईटेल भी अपना नया एंडरॉयड गो स्मार्टफोन आईटेल ए22 लॉन्च करने वाली है। फोन की आॅफिशियल लॉन्च से पहले ही इसकी स्पेसिफिकेशन्स सामनें आई गई है।
आईटेल ए22 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो प्राप्त जानकारी अनुसार यह फोन 5 इंच की एफडब्ल्यूवीजीए डिसप्ले पर पेश किया गया है। यह फोन एंडरॉयड 8.1 ओरियो आधारित है जो एंडरॉयड गो एडिशन पर पेश किया गया है। प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में 1.3गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाला क्वॉड—कोर प्रोसेसर दिया गया है वहीं फोन में क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन चिपसेट दिया गया है, जिसकी जानकारी मिलना बाकी है।
कंपनी की ओर से आईटेल ए22 को 1जीबी रैम मैमोरी पर पेश किया गया है। फोन में 8जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो आईटेल ए22 के बैक पैनल पर जहां फ्लैश लाईट के साथ 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है वहीं सेल्फी के लिए फोन में 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।
12+20एमपी रियर, 20एमपी सेल्फी, 6जीबी रैम और लेटेस्टे एंडरॉयड के साथ लॉन्च हुआ शाओमी मी ए2
आईटेल ए22 एक 4जी फोन है जो वोएलटीई सपोर्ट करता है। ब्लूटूथ, वाईफाई व जीपीएस जैसे बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही फोन में पावर बैकअप के लिए 2,400एमएएच की बैटरी दी गई है। आईटेल की ओर से अभी इस फोन की कीमत से आॅफिशियली पर्दा नहीं उठाया गया है लेकिन कुछ ही दिनों में आईटेल ए22 भारतीय बाजार में सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगा।