itel और Jio ने मिलकर भारत में सबसे सस्ता 4G स्मार्टफोन लॉन्च किया है। आइटेल ने भारत में itel A23 Pro स्मार्टफोन को 4,999 रुपये की कीमत में पेश किया है। लेकिन कंपनी इस स्मार्टफोन पर स्पेशल डिस्काउंट भी ऑफर कर रही है। इस डिस्काउंट के बाद इस फोन को महज 3,899 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है। itel ने इस स्मार्टफोन को एक्सक्लूसिव तौर पर Jio की पार्टनरशिप के साथ पेश किया है। itel A23 Pro स्मार्टफोन में प्राइमेरी सिम जियो का होगा और दूसरे सिम स्लॉट में किसी भी कंपनी का सिम यूज किया जा सकता है। यहां हम आपको itel A23 Pro स्मार्टफोन की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और इस पर मिल रहे ऑफर के बारे में डिटेल में बता रहे हैं।
itel A23 Pro : स्पेसिफिकेशन्स
itel A23 Pro स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें 5 इंच का डिस्प्ले दिया है। इस फोन में दी गई डिस्प्ले FWVGA ब्राइट सपोर्ट के साथ आती है। डिजाइन की बात करें तो फोन काफी स्लीम है। लेटेस्ट itel A23 Pro स्मार्टफोन को Android Go Edition सपोर्ट के साथ पेश किया गया है। इस स्मार्टफोन को 1.4GHz क्वार्ड कोर प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है। इस फोन में 1GB की रैम और 8GB की स्टोरेज दिया गया है। फोन की स्टोरेज बढ़ाने के लिए इसमें माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट दिया गया है, जिसकी मदद से फोन की स्टोरेज 32GB तक बढ़ाई जा सकती है। यह भी पढ़ें : WhatsApp ने केंद्र सरकार को भेजा नोटिस, कहा- ‘यूजर्स की प्राइवेसी के साथ खिलवाड़ करती है नई गाइडलाइन’
itel A23 Pro स्मार्टफोन के कैमरा स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो के रियर पैनल में सिंगल कैमरा सेंसर और LED फ्लैश दिया गया है। फोन के बैक में 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में VGA कैमरा सेंसर दिया गया है। itel A23 Pro स्मार्टफोन में 2400mAh बैटरी ऑफर किया गया है जो पावर सेविंग मोड सपोर्ट करता है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में डुअल 4G सिम स्लॉट, ब्लूटूथ, वाईफाई और माइक्रो USB पोर्ट दिया गया है। यह भी पढ़ें : आरोग्य सेतू ऐप पर आया नया फीचर, जानें कैसे और किन्हें मिलेगा ‘ब्लू टिक’
itel A23 Pro : कीमत और ऑफर
itel A23 Pro स्मार्टफोन को सिंगल वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इस फोन का 1GB रैम और 8GB रैम वाले वेरिएंट की कीमत 4,999 रुपये है, लेकिन स्पेशल डिस्काउंट के तहत इस फोन सिर्फ 3,899 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है। itel A23 Pro स्मार्टफोन Jio एक्सक्लूसिव फोन है। जियो यूजर्स इस फोन पर 249 रुपये का रिचार्ज करवाते हैं तो उन्हें 3000 रुपये तक के बेनिफिट ऑफर किए जा रहे हैं।