सिर्फ 3999 रुपये में लॉन्च हुआ आईटेल का एंडरॉयड गो आधारित 4G फोन itel A25

टेक कंपनी Itel कम कीमत पर शानदार स्पेसिफिकेशन्स वाले स्मार्टफोंस लाती है। ऑफलाईन रिटेल स्टोर्स पर इस ब्रांड के स्मार्टफोंस की बिक्री काफी होती और फोन का लो प्राइस इसके फैन बेस के लिए मुख्य यूएसपी रहा है। Itel ने सितंबर महीने में भारतीय बाजार में अपनी ‘ए सीरीज़’ के तहत A46 स्मार्टफोन लॉन्च किया था जो 4,999 रुपये की कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध हुआ था। वहीं आज आईटेल ने एक और नया स्मार्टफोन itel A25 भी भारतीय बाजार में उतार दिया है। कंपनी की ओर से यह फोन सिर्फ 3,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है।

itel A25

सस्ते स्मार्टफोन बनाने में माहिर टेक कंपनी Itel ने आईटेल ए25 को सिर्फ 3,999 रुपये की कीमत पर इंडियन मार्केट में लॉन्च किया है जो नॉच लेस डिजाईन पर बना है। फोन की स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह स्मार्टफोन पुराने डिजाईन पर पेश किया गया है जिसमें डिसप्ले के उपर और नीचे चौड़ा बॉडी पार्ट मौजूद है। फोन में नैरो साईड बेजल्स दिए गए हैं तथा नीचले बॉडी पार्ट पर नेविगेशन की मौजूद है। डिसप्ले के उपरी ओर बॉडी पार्ट पर सेल्फी कैमरा सेंसर और फ्लैश लाईट के साथ स्पीकर दिया गया है। यह भी पढ़ें : Realme 5 सीरीज ने रचा इतिहास, साल 2019 में कंपनी ने बेचे 5,500,000 स्मार्टफोन

कंपनी की ओर से itel A25 को 5.0 इंच की आईपीएस फुलस्क्रीन एचडी डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है जो 450निट्स ब्राइटनेस प्रदान करता है। itel A25 को एंडरॉयड 9 पाई आधारित गो एडिशन पर उतारा गया है जो 1.4गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले क्वॉड कोर प्रोसेसर पर रन करता है। बता दें कि फोन में एंडरॉयड गो होने के चलते इसमें गूगल ऐप्स के गो वर्ज़न को इंस्टाल किया जा सकता है जो कम मैमोरी पर भी फास्ट व लैग फ्री रन करती है।

itel A25 android go phone launched in india specs price sale

itel A25 को भारतीय बाजार में 1 जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च किया गया है जो 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। फोन की मैमोरी को माइक्रोएसडी के जरिये 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो आईटेल ए25 सिंगल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर फ्लैश लाईट के साथ 5 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया गया है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह फोन फ्लैश लाईट से लैस 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। यह भी पढ़ें : Huawei Y6s के साथ हुआवई ने पेश किया एक और सस्ता स्मार्टफोन, देखें फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

itel A25 बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स से लैस है। सिक्योरिटी के लिए यह फोन फेस अनलॉक फीचर सपोर्ट करता है। यह एक डुअल सिम फोन है जो 4G वोएलटीई सपोर्ट करता है। इसी तरह पावर बैकअप के लिए itel A25 में 3,030एमएएच की बैटरी दी गई है। यह फोन इंग्लिश व हिंदी के साथ अन्य भारतीय भाषाओं में भी काम करने में सक्षम है। itel A25 को इंडिया में Gradation Blue, Sea Blue और Purple कलर में उतारा गया है जिसे सिर्फ 3,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

LEAVE A REPLY