टेक कंपनी आईटेल ने अगस्त महीने में एक साथ तीन नए स्मार्टफोन आईटेल ए45, आईटेल ए22 और आईटेल ए22प्रो लॉन्च किए थे। इस तीनों ही स्मार्टफोन की कीमत 6,000 रुपये से कम थी। वहीं आज फिर देश में अपने डिवाईस की खेप बढ़ाते हुए आईटेल ने एक और नया स्मार्टफोन ए44 पावर लॉन्च कर दिया है। आईटेल की ओर से ए44 पावर को एंडरॉयड गो एडिशन पर पेश किया गया है जो बेहद ही शानदार प्रोसेसिंग में सक्षम है।
मोटोरोला का तोहफा: 2,000 रुपये सस्ता हुआ मोटो जी6
आईटेल ए44 पावर को कंपनी द्वारा 480 x 960 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 5.45-इंच की एफडब्ल्यूवीजीए फुल स्क्रीन पर पेश किया गया है। यह फोन एंडरॉयड 8.1 ओरियो गो एडिशन पर पेश किया गया है जो 64बिट 1.4गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले क्वॉड-कोर प्रोसेसर पर रन करता है। आपको बता दें कि एंडरॉयड गो होने के चलते यह फोन कम रैम होने के बावजूद भी फास्ट व लैग फ्री प्रोसेसिंग करने में सक्षम है।
कंपनी की ओर से इस फोन में 1जीबी की रैम मैमोरी दी गई है। यह फोन 8जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 32जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो ए44 पवार डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर फ्लैश लाईट के साथ 5-मेगापिक्सल का प्राइमरी और एक सेकेंडरी वीजीए कैमरा मौजूद है। वहीं सेल्फी के लिए यह फोन 2-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।
हुआवई ला रहा है ‘ओ’ शेप की नॉच वाला फोन, फोटो हुई लीक
आईटेल ए44 पावर कपंनी की ओर से 4जी वोएलटीई सपोर्ट के साथ उतारा गया है। बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही यह फोन फेस अनलॉक फीचर भी सपोर्ट करता है। ए44 पावर में पावर बैकअप के लिए 4,000एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है। यह फोन ओटीजी सपोर्ट करता है जिसके चलते फोन की बैटरी का यूज़ अन्य फोन को चार्ज करने में भी किया जा सकता है। आईटेल ए44 पावर को एक्वा ब्लू, शेपेंन गोल्ड और डिप ग्रे कलर में 5,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है।