स्मार्टफोन निर्माता कंपनी आईटेल ने आज भारतीय बाजार में अपने स्मार्टफोन्स की गिनती बढ़ाते हुए एक साथ 3 स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं। आईटेल की ओर से ए44 प्रो, ए44 और एस42 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किए गए हैं। कंपनी की ओर से ये फोन लो बजट सेग्मेंट में उतारे गए हैं, जो ट्रेंड में चल रही 18:9 आस्पेक्ट रेशियो बेज़ल लेस डिसप्ले के साथ ही बेहतरीन कैमरा व दमदार स्पेसिफिकेशन्स से लैस है।
आईटेल एस42
आज लॉन्च हुए तीनों स्मार्टफोंस में एस42 सबसे ज्यादा पावरफुल स्मार्टफोन है। इस फोन को 5.65-इंच की एचडी+ फुलस्क्रीन पर पेश किया गया है। यह फोन एंडरॉयड के लेटेस्ट वर्ज़न 8.0 ओरियो पर पेश किया गया है जिसके साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 425 चिपसेट पर रन करता है।
3जीबी रैम के साथ यह फोन 16जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 128जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन के बैक पैनल पर जहां डुअल फ्लैश के साथ 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है वहीं सेल्फी के लिए भी इस फोन में डुअल सॉफ्ट फ्लैश के साथ 13-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।
आईटेल एस42 के बैक पैनल पर जहां फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं इस फोन को फेस अनलॉक तकनीक से भी लैस किया गया है। बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही इस फोन में 3,000एमएएच की बैटरी दी गई है।
6जीबी रैम और नॉच डिसप्ले पर लॉन्च हुआ वीवो एक्स21
आईटेल ए44 प्रो
कंपनी की ओर से इस फोन को 5.45-इंच की एफडब्ल्यू+ आईपीएस डिसप्ले पर पेश किया गया है। यह फोन एंडरॉयड नुगट आधारित है तथा मीडियाटेक एमटीके6737 चिपसेट पर रन करता है। आईटेल ए44 प्रो 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है तथा बाईक मोड के लिए इसमें खास स्मार्ट ‘की’ दी गई है।
आईटेल ए44 में 2जीबी की रैम मैमोरी के साथ 16जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी के जरिये बढ़ाया जा सकता है। इस फोन के बैक पैनल पर जहां फ्लैश लाईट के साथ 8-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है वहीं सेल्फी के लिए इस फोन में फ्लैश लाईट से लैस 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही इस फोन में ओटीजी सपोर्ट के साथ 2,400एमएएच की बैटरी दी गई है।
आईटेल ए44
यह फोन स्पेसिफिकेशन्स के मामले में काफी हद तक ए44 प्रो जैसा है। कंपनी की ओर से इस फोन को भी 5.45-इंच की एफडब्ल्यू+ आईपीएस डिसप्ले पर पेश किया गया है तथा यह फोन एंडरॉयड नुगट आधारित है तथा मीडियाटेक एमटीके6737 चिपसेट पर रन करता है। आईटेल ए44 प्रो 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है तथा बाईक मोड के लिए इसमें खास स्मार्ट ‘की’ दी गई है।
आईटेल ए44 में 1जीबी की रैम मैमोरी के साथ 8जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी के जरिये बढ़ाया जा सकता है। इस फोन के बैक पैनल पर जहां फ्लैश लाईट के साथ 5-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है वहीं सेल्फी के लिए भी इस फोन में फ्लैश लाईट से लैस 5-मेगापिक्सल का ही फ्रंट कैमरा मौजूद है। बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही इस फोन में ओटीजी सपोर्ट के साथ 2,400एमएएच की बैटरी दी गई है।
शाओमी ने शेयर की मी मिक्स 2एस की फोटो, 8जीबी रैम के साथ 27 मार्च को होगा लॉन्च
कीमत की बात करें तो कंपनी की ओर से आईटेल एस42 को जहां 8,799 रुपये की कीमत पर बाजार में उतारा गया है। आईटेल ए44 की कीमत जहां 5,799 रुपये रखी गई है वहीं आईटेल ए44 प्रो स्मार्टफोन के मूल्य से कंपनी ने अभी पर्दा नहीं उठाया है। आने वाले हफ्तें में ये तीनों ही फोन भारतीय बाजार में सेल के लिए उपलब्ध हो जाएंगे।