बजट स्मार्टफ़ोन मार्केट में अपनी ख़ास जगह बना चुकी itel ने भारत में कुछ महीनों पहले itel A48 स्मार्टफ़ोन को लॉन्च किया था। अब कंपनी इस स्मार्टफ़ोन पर एक दमदार ऑफ़र लेकर आई है। itel A48 स्मार्टफोन को कंपनी के लेटेस्ट ऑफ़र के साथ मात्र 1399 रुपये की डाउनपेमेंट में घर ला सकते हैं। इसके साथ ही ग्राहकों को बची हुई राशि आठ महीने की किस्त में चुकानी होगी, जो 625 रुपये प्रति माह है। सबसे अच्छी बात यह है कि इस फ़ोन को किस्त में ख़रीदने पर ग्राहकों को किसी तरह का ब्याज नहीं देना है।
itel A48 स्मार्टफ़ोन को किस्त पर ख़रीदने वाले यूज़र्स को 501 रुपये प्रोसेसिंग फ़ीस के रूप में देना होगा। आइटेल ने अपने इस ऑफ़र के लिए होम क्रेडिट इंडिया के साथ पार्टनरशिप की है। इस ऑफ़र के ज़रिए कंपनी रिलायंस जियो को टक्कर दे रही है। रिलायंस जियो ने हाल में ही अपना सस्ता स्मार्टफ़ोन JioPhone Next लॉन्च किया है जिसे मंथली प्लान के साथ पेश किया गया है। JioPhone Next के मंथली प्लान में जहां यूजर्स को रिचार्ज ऑफर किया जाता है वहीं itel A48 स्मार्टफोन पर रिचार्ज प्लान नहीं मिलता है। itel A48 स्मार्टफोन पर कंपनी वन-टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट भी ऑफर कर रही है।
itel A48 की क़ीमत और ऑफर्स
Bring home India ka asli all-rounder, itel A48 only at ₹1399/-
Along with Home Credit India, we are providing you with easy EMI of just ₹625/- for our A48 smartphone.
Get instant discount of ₹512 and additional ₹4000 benefits with JioExclusive Offer! #itelHaiLifeSahiHai pic.twitter.com/OCrX6AxMHo— itel India (@itel_india) November 29, 2021
itel A48 स्मार्टफोन को कंपनी ने 6,399 रुपये की कीमत में पेश किया है। इस फोन पर कंपनी होम क्रेडिट इंडिया के साथ मिलकर शानदार ऑफर दे रही है। जिसके बारे में हम आपको ऊपर बता चुके हैं। इसके साथ ही ऐसे कस्टमर जो इस फोन को JioExclusive ऑफर के साथ खरीदेंगे उन्हें 512 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा। इसके साथ ही यूजर्स को 4000 रुपये के एडिशनल बेनिफिट्स भी मिलेंगे।
itel A48 के स्पेसिफिकेशन्स
itel 48A स्मार्टफोन में 6.1-इंच की HD+ IPS डिस्प्ले दी गई है जिसमें सेल्फी कैमरा के लिए वाटर ड्रॉप स्टायल नॉच दी गई है। इसके साथ ही डिस्प्ले का रेजलूशन 1560X720 पिक्सल है। itel 48A स्मार्टफोन को 1.4 GHz क्वाड कोर प्रोसेसर और 2GB RAM और 32GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128GB तक बढ़ाई जा सकती है। itel 48A स्मार्टफोन में 5MP डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके साथ ही इस फोन में 5MP का फ़्रंट कैमरा दिया गया है। यह भी पढ़ें : Mahindra जल्द लेकर आ रही है पहली इलेक्ट्रिक कार XUV400, Tata Nexon EV से होगी टक्कर
itel 48A स्मार्टफोन Android 10.0 (Go Edition) पर रन करता है। इस फोन में दो SIM स्लॉट दिए गए हैं, जो 4G कनेक्टिविटी सपोर्ट करते हैं। इस फोन को दो कलर ऑप्शन – ग्रेडिएंट ग्रीन, ग्रेडिएंट पर्पल और ब्लैक में पेश किया गया है। इस फोन के रिटेल बॉक्स आइटम की बात करें तो यूजर्स को चार्जिंग अडेप्टर, USB केबल, बैटरी, बैक कवर, यूजर मैनुअल और वारंटी कार्ड मिलता है। यह भी पढ़ें : एक्सक्लूसिव : iQOO 9 स्मार्टफोन 120W चार्जिंग और Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर के साथ भारत में फरवरी में होगा लॉन्च