itel ने फ़ेस्टिवल सीज़न से पहले लॉन्च किए ज़बरदस्त साउंड क्वालिटी वाले 4 साउंडबार

itel ने भारत में फ़ेस्टिवल सीज़न से ठीक पहले अपने ऑडियो प्रोडक्ट की नई रेंज लॉन्च की है। कंपनी ने भारत में चार साउंडबार लॉन्च किए हैं। itel के लेटेस्ट साउंडबार अमेजन से ख़रीदे जा सकेंगे। itel के लेटेस्ट साउंडबार को लेकर कंपनी का दावा है कि ये डायनेमिक साउंड आउटपुट डिलीवर करेंगे। itel के चार साउंड itel XE-SB505, itel XE-SB515, XE-SB625 WL, और XE-SB1040 WL के नाम पेश किये हैं। यहां हम आपको चारों साउंडबार की क़ीमत और फ़ीचर्स के बारे में डिटेल से बता रहे हैं। इन चारों साउंड बार की बिक्री अमेजन पर शुरू हो गई है।

itel XE-SB505 साउंडबार

itel XE-SB505 साउंडबार कंपनी का एंट्री लेवल प्रोडक्ट है जो 35W साउंड आउटपुट डिलीवर करता है। इस साउंडबार में 12.7 cm (5) वायर्ड वूफर दिया और चार स्पीकर दिए गए हैं। इस साउंडबार में कनेक्टिविटी के लिए Bluetooth, AUX और USB दिया गया है, जिससे फोन, टीवी और दूसरे डिवाइसेस कनेक्ट किए जा सकते हैं। इसके साथ ही इस साउंड बार में FM Radio और SD Card स्लॉट दिए गए हैं। इस वॉल माउंड साइडबार को वुडेन फ़िनिशिंग के साथ पेश किया गया है। इस साउंड बार को 3,899 रुपये की क़ीमत में पेश किया गया है।

itel-sound-bar

itel XE-SB515 साउंडबार

itel XE-SB515 साउंडबार में itel ने 80W के स्पीकर दिए हैं जो क्रिस्टल क्लीयर आउटपुट ऑफर करता है। इस साउंडबार में 13.3 cm (5.25) वायर्ड सब वुफर दिया है जो डीप बेस के साथ शानदार साउंड क्वालिटी ऑफर करता है। इसमें मल्टीपल कनेक्टिविटी जैसे HDMI-ARC, Bluetooth, AUX, USB, Optical Input और SD Card स्लॉट के साथ पेश किया है। itel XE-SB515 साउंड बार को 6,499 रुपये की क़ीमत में ख़रीदा जा सकता है।

itel XE-SB625 WL साउंडबार

itel XE-SB625 WL साउंडबार में दमदार 120W का आउटपुट मिलता है। इस साउंडबार में 16.5 cm (6.5) वूफर दिया है जो स्ट्रॉन्ग बेस ऑफर करता है। इसे वायरलेस कनेक्टेविटी के साथ पेश किया गया है। इसके साथ ही इसे ब्लूटूथ, HDMI-ARC, AUX, USB, SD Card, और Optical इनपुट के साथ पेश किया गया है। इसे प्रीमियम मैटेलिक फिनिश के साथ पेश किया गया है। इस साउंड बार को 7,999 रुपये की क़ीमत पर पेश किया गया है। यह भी पढ़ें : WhatsApp Pay से पेमेंट करने पर मिलेगा कैशबैक, जानें क्या है कंपनी की प्लानिंग

itel XE-SB1040 WL साउंडबार

itel XE-SB1040 WL साउंड बार 170W ऑडियो आउटपुट के साथ पेश किया है। यह भारत का पहला साउंडबार है जो 25.4 cm (10) वायरलेस वूफर के साथ आता है। इस वायरलेस वूफर से थंपिंग बेस मिलता है जो कॉम्पैक्ट साइड टेबल साइज के साथ पेश किया गया है। इस साउंडबार में H-ARC, Bluetooth, AUX, USB, SD Card और Optical Input के साथ पेश किया गया है। इस साउंडबार को 10,999 रुपये की क़ीमत में पेश किया गया है। यह भी पढ़ें : Realme के दमदार GT Master Edition स्मार्टफोन पर मिलेगा 5000 रुपये तक का डिस्काउंट, जानें क्या है ऑफर

लेटेस्ट वीडियो : 25 हज़ार रुपये के बजट में टॉप स्मार्टफोन

LEAVE A REPLY