टेक कंपनी आईवूमी ने भारतीय स्मार्टफोन बाजार में कम कीमत पर 4जी स्मार्टफोन लॉन्च कर रखे हैं। देश में यह टेक कंपनी नई है और बाजार की प्रतिस्पर्धा में शामिल हो रही है। अपने स्मार्टफोन मॉडन्स की गिनती बढ़ाते हुए इस चीनी कंपनी ने भारत में आज दो और नए स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए है। आईवूमी की ओर से ‘आई1’ और ‘आई1एस’ स्मार्टफोन लॉन्च किए गए हैं, शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर एक्सक्लूसिव सेल के लिए उपलब्ध होंगे।
आईवूमी की ओर से ये दोनों ही स्मार्टफोन 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली नैरो बेज़ल डिसप्ले पर पेश किए गए हैं। आई1 और आई1एस में 5.45-इंच की एचडी इनफिनिटी ऐज डिसप्ले दी गई है। ये दोनों ही फोन मॉडल एंडरॉयड 7.0 नुगट आधारित है तथा 1.53गीगाहर्ट्ज़ 64बिट क्वॉड-कोर मीडियाटेक एमटी6737एम चिपसेट पर रन करते हैं।
Are you ready? Less than 24 hours to go…#iVOOMi #i1 #IsmeSabKuchHai
Exclusively on @Flipkart. Register NOW: https://t.co/fp9L9PkB4A pic.twitter.com/7RtFMw2pVZ— iVOOMi India (@ivoomi_india) January 9, 2018
फोटोग्राफी के लिहाज से भी ये दोनों फोन मॉडल समान है। इनके बैक पैनल पर जहां सॉफ्ट फ्लैश के साथ 13-मेगापिक्सल और 2-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया गया है वहीं फोन के फ्रंट पैनल पर 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इनमें माली-टी720 जीपीयू दिया गया है।
कंपनी की ओर से आई1 को जहां 2जीबी रैम मैमोरी के साथ 16जीबी की इंटरनल स्टोरेज पर पेश किया गया है वहीं आई1एस में 3जीबी रैम और 32जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है। दोनों ही मॉडल्स की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 128जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। ये दोनों ही फोन 4जी वोएलटीई सपोर्ट करते हैं तथा इनके बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
आईवूमी आई1 को जहां 5,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है वहीं आईवूमी आई1एस को 7,499रुपये की कीमत पर बाजार में उतारा गया है। वहीं पावर बैकअप के लिए दोनों मॉडल में 3,000एमएएच की बैटरी दी गई है। आपको बता दें कि शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर कल यानि 10 जनवरी को दोपहर 12 बजे आई1एस को लॉन्च आॅफर के तहत 6,999 रुपये में खरीदने का मौका मिलेगा।