मोबाइल एक्सेसरीज में जाबरा नाम काफी पुराना है और जब कम कीमत में अच्छे ब्लूटूथ की बात होती है तो सबसे पहले जाबरा का ही नाम आता है। हाल में कंंपनी ने जाबरा टॉक 2 ब्लूटूथ हेडसेट लॉन्च किया है। कंपनी का यह डिवाइस हमारे पास भी रिव्यू के लिए उपलब्ध हुआ। हालांकि इस बार हम बहुत दिनों बाद जाबरा के किसी प्रोडक्ट का रिव्यू कर रहे थे ऐसे में हेडसेट की फंंक्शनालिटी के साथ यह भी जानने की कोशिश की क्या जाबरा डिवाइस की क्वालिटी अब भी वही है या फिर कंपनी ने इसमें कोई समझौता किया है।
जाबरा टॉक 2 देखने में एक स्मार्ट डिवाइस लगता है और पॉलीकार्बोनेट की इसकी बॉडी आपको अच्छा अहसास भी कराएगी। यह ब्लूटूथ हेडसेट काले रंग में उपलब्ध इसमें आपको वॉल्यूम और पावर बटन के अलावा कॉलिंग बटन मिलेगा। हालांकि कॉलिंग बटन आपको दिखाई देगा नहीं यह बॉडी के साथ अटैच है लेकिन आप बॉडी को उपर से प्रेस करेंगे तो वह क्लिकेबल है।
हेडसेट के साथ आपको फ्लैक्सिबल इयरलेक्स मिलेगा जो कानों पर इसे आसानी से सेट होने में मदद करता है। वहीं इस डिवाइस वजन मात्र 8 ग्राम है। कुल मिलाकर यदि बिल्ट क्वालिटी की बात करें तो यह शानदार है। यह आपको प्रीमियम क्वालिटी का अहसास कराएगा। वहीं हल्का होने की वजह से ज्यादा देर तक आप अपने कानों पर इसे गलाए रख सकते हैं। इसका स्टाइलिश डिजाइन आपको पर्सनालिटी में चार चांद लगाएगा।
वीवो वाई66 रिव्यू: स्टाईल, परफॉर्मेंस और फीचर का परफेक्ट कॉम्बिनेशन लेकिन थोड़ा महंगा
जाबरा टॉक 2 के फीचर्स की बात करें तो इस कंपनी ने ब्लूटूथ 4.0 के साथ पेश किया है। ब्लूटूथ का यह संस्करण कम पावर खपथ के लिए जाना जाता है। यह डिवाइस एंडरॉयड और आईओएस डिवाइस के साथ कनेक्ट होने में सक्षम है। कंपनी ने 30 मीटर तक के टॉक रेंज का दावा किया है। कंपनी ने इसे एचडी वॉयस फीचर से लैस किया है जो साफ और स्पष्ट आवाज के साथ बात करने का भरोसा देता है। जाबरा टॉक 2 के लिए कंपनी ने 9 घंटे टॉक टाइम का दावा किया है।
प्रयोग के दौरान हमने लगभग 20 दिनों से ज्यादा तक इसका उपयोग किया और यह डिवाइस बेहतर तरीके से कार्य करने में सक्षम था। जैसा कि पहले भी देखा गया है कि जाबरा डिवाइस आसानी से दूसरे फोन के साथ कनेक्ट हो जाते हैं इसमें भी हमें कोई परेशानी नहीं हुई। बॉडी का क्लिकेबल बटन और भी अच्छा है कॉल उठाने के क्रम में आसानी से उंग्लियां वहां पहुंच जाती हैं और विश्वास करें बहुत अच्छा अहसास देती हैं। कॉलिंग बटन को दो बार लगातार डायल करने पर यह लास्ट कॉल को डायल करता है।
हां एक दो बार कॉलिंग के दौरान आवाज में थोड़ा इको मिला लेकिन यह डिवाइस की कमी थी या नहीं इस बारे में कहा नहीं जा सकता। क्योंंकि कभी कभी नेटवर्क की वजह से भी ऐसा होता है। न्वाइस कैंशलेशन की कमी जरूर दिखी। क्योंकि बात करने के दौरान यह आसपास की आवाज को भी कवर कर रहा था। वहीं इयरबड भी थोड़े और आरामदायक होने चाहिए थे। बैटरी बैकअप की बात करें तो यह डिवाइस 9 घंटे का बैटरी बैकअप देने में सक्षम है। इस डिवाइस में वाइस असिस्टेंट भी है जो आपके लिए बेहद उपयोगी है। कॉल के दौरान या कनेक्ट करने के दौरान यह आपको जानकारी देता रहेगा।
असूस जेनफोन लाइव की पहली झलक: हमनें किया इसका लाइव टेस्ट, देखें परिणाम
सब कुछ देखने के बात आकर रुक जाती है कीमत पर! इसकी कीमत कितनी है और क्या यह अपनी कीमत के अनुसार सही है? तो आपको बता दूं कि जाबरा टॉक 2 की कीमत 2,099 रुपये है। फीचर्स अच्छे हैं और क्वालिटी शानदार है। जो फंक्शन हैं वो अच्छी तरह से कार्य करते हैं बावजूद इसके यह इस कीमत में यह महंगा कहा जाएगा।