Akash Mukesh Ambani की टेलीकॉम कंपनी Reliance Jio ने अपने ग्राहकों को खुश करते हुए हाल ही में Football World Cup Data Pack के नाम से Rs 222 प्लान को लॉन्च किया था, जिसमें 50जीबी डाटा और 30 दिन की वैधता दी जा रही है। वहीं, अगर आप भी इस प्लान को पसंद कर रहे हैं तो आपको बता दें कि इस रिचार्ज के अलावा कंपनी के पास कुल 7 डाटा एड-ऑन-पैक हैं, जिसमें से चार प्लान में 30 दिन की वैधता मिलती है। इसी को देखते हुए हम आपको इस आर्टिकल में आज 30 दिन वैधता वाले Jio Data Add-On-Pack की जानकारी देने वाला हैं। आइए जानते इन पैक के बारे में सबकुछ।
Jio Data Add-On-Pack
- Jio Plan Rs 222
- Jio Plan Rs 181
- Jio Plan Rs 241
- Jio Plan Rs 301
- Jio का 222 रुपये वाला प्लान: अगर बात करें इस प्लान की कंपनी की ओर से इस रिचार्ज में कुल 50जीबी डाटा दिया जा रहा है। वहीं, रिचार्ज में 30 दिनों की वैधता ऑफर की जा रही है। इसके अलावा प्लान में कॉलिंग और SMS का कोई लाभ नहीं मिलेगा।
- Jio का 181 रुपये वाला प्लान: 222 रुपये वाले प्लान से 41 रुपये सस्ते इस रिचार्ज में यूजर्स को कुल 30जीबी डाटा मिलता है। वहीं, इस प्लान में वैधता 30 दिन की ही मिलती है। साथ ही रिचार्ज में कॉलिंग और एसएमएस का कोई लाभ नहीं मिलता।
- Jio का 241 रुपये वाला प्लान: डाटा पैक में 40GB ड़ाटा ऑफर किया जा रहा है। वहीं, इस डाटा के अलावा प्लान मे 30 दिन की वैधता भी दी जा रही है।
- Jio का 301 रुपये वाला प्लान: 30 दिन की वैधता के साथ आने वाले इस डाटा-एड-ऑन पैक में 50जीबी डाटा दिया जा रहा है। वहीं, रिचार्ज में 30 दिन की वैधता ऑफर की जाती है। मिलने वाले बेनिफिट्स इस प्लान में बिल्कुल 222 रुपये वाले पैक जैसे ही हैं। इसलिए हो सकता है आने वाले समय में कंपनी इस रिचार्ज को अपनी साइट से हटा ले।