रिलांयस जियो एकलौती ऐसी भारतीय टेलीकॉम कंपनी है जो सिर्फ 4जी नेटवर्क पर काम करती है। जियो ने जहां अपनी एंट्री के साथ ही टेलीकॉम बाजार में प्राइज़ वॉर छेड़ दी वहीं अपनी 4जी सर्विस के चलते जियो ने कई नए मुकाम भी बनाए हैं। वहीं अब एक बार फिर जियो ने अपने 4जी नेटवर्क के दम पर नया रिकॉर्ड बनाया है। जियो ने अपने ही पुराने रिकॉर्ड को तोड़ते हुए औसत 4जी डाउनलोड स्पीड का नया रिकॉर्ड बनाया है।
भारतीय टेलीकॉम रेग्यूलेटरी अथॉरिटी (ट्राई) ने अपनी हालिया रिपोर्ट में यह खुलासा किया है। ट्राई ने मायस्पीड ऐप के आकंड़ों को शेयर किया है। इन आकंड़ो के मुताबिक अक्टूबर माह में रिलायंस जियो ने 21.9एमबीपीएस की 4जी डाउनलोड स्पीड है। आपको बता दें कि यह स्पीड देश में किसी भी कंपनी द्वारा दी गई डाउनलोड स्पीड में सबसे ज्यादा है। इससे पहले रिलायंस जियो ने ही मई माह में सबसे ज्यादा 19.123एमबीपीएस की औसत 4जी डाउनलोड स्पीड दी थी।
अक्टूबर माह की बात करें तो इस दौरान जियो के बाद वोडाफोन ने 8.7एमबीपीएस, आइडिया ने 8.6एमबीपीएस और एयरटेल ने 7.5एमबीपीएस की औसत 4जी डाउनलोड स्पीड दी है। वहीं सितंबर माह में जियो ने जियो की 4जी डाउनलोड स्पीड 18.4एमबीपीएस, वोडाफोन की 9एमबीपीएस, आईडिया की 8.7एमबीपीएस और एयरटेल ने 8.5एमबीपीएस की स्पीड दी थी।
गूगल ने दिया भारत को शानदार तोहफा, जानें 5 बड़ी घोषाणाएं
4जी अपलोड स्पीड की बात करें तो ट्राई के अनुसार अक्टूबर माह में आईडिया ने सबसे ज्यादा 6.4एमबीपीएस की औसत अपलोड स्पीड दी है। इस सूची में 5.9एमबीपीएस स्पीड के साथ वोडाफोन दूसरे, 4.1एमबीपीएस स्पीड के साथ रिलांयस जियो तीसरे तथा 3.5एमबीपीएस स्पीड के साथ देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कपंनी एयरटेल चौथे स्थान पर रही है।