Jio फिर बना अव्वल, एक महीने में जोड़े 46 लाख से ज्यादा नए यूजर्स, जानें दूसरी कंपनियों का हाल

टेलिकॉम रेग्युलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने एक नई रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट के अनुसार 31 मार्च 2020 तक भारत में 989.10 मिलियन वायरलेस सब्सक्राइबर्स मौजूद थे। इसके अलावा टेलिफोन सब्सक्राइबर्स की संख्या फरवरी के मुकाबले घटकर 1,177.97 मिलियन हो गई है। क्योंकि फरवरी में यह आंकड़ा 1180.84 था। रिपोर्ट द्वारा मिली जानकारी के अनुसार Reliance Jio और भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) मार्च 2020 में सब्सक्राइबर्स जोड़ने में कामयाब रहे हैं। दूसरी ओ भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया को अपने ग्राहक गंवाने पड़े। आइए आगे आपको बताते हैं कि किस कंपनी ने कितने यूजर्स जोड़े और किसने कितने गंवाए।

Jio ने जोड़े 46 लाख नए सब्सक्राइबर्स

रिलायंस जियो ने अपनी पोजिशन को आगे रखते हुए इस साल मार्च महीने में 46,87,639 वायरलेस सब्सक्राइबर के ग्राहकों को जोड़ा है। ट्राई के मार्च के आंकड़ों के आधार पर, Jio को देश में 33.47 प्रतिशत वायरलेस सब्सक्राइबर मार्केट शेयर प्राप्त हुआ है इसके बाद एयरटेल का नंबर आता है, जिसका 28.31 प्रतिशत मार्केट शेयर पर कब्जा है। इसे भी पढ़ें: BSNL ने पेश किया 100GB डाटा वाला धमाकेदार प्लान, Jio को मिलेगी चुनौती

trai
BSNL का भी जलवा

बीएसएनएल ने मार्च में ने 95,428 ग्राहक जोड़ने में कामयाबी हासिल की। हालांकि, यह कंपनी के फरवरी के प्रदर्शन से काफी कम है, जिसमें कंपनी ने 4 लाख से अधिक ग्राहक जोड़े थे। वहीं, वोडाफोन आइडिया ने मार्च में 63 लाख से अधिक ग्राहकों को खो दिया है। इसके अलावा कंपनी ने फरवरी में 34 लाख ग्राहकों को खो दिया था। ट्राई की नई रिपोर्ट में कहा गया है कि फरवरी के अंत में कुल वायरलेस ग्राहकों की संख्या 116 करोड़ से घटकर मार्च के अंत में 115 करोड़ हो गई, जिससे 0.24 प्रतिशत की मासिक गिरावट दर्ज की गई। इसे भी पढ़ें: BSNL 2399 Vs Jio 2399: देखें किसका लॉन्ग टर्म प्लान है अच्छा?

मार्केट शेयर

ट्राई के अनुसार मार्च में भारत के शीर्ष पांच दूरसंचार ऑपरेटरों की मार्केट शेयर की बात करें तो रिलायंस जियो की बाजार में हिस्सेदार 33.47, भारती एयरटेल की हिस्सेदारी 28.31, वोडाफोन आइडिया की हिस्सेदारी 27.57 प्रतिशत और बीएसएनएल की मार्केट दिस्सेदार 10.35 प्रतिशत रही।

नया Jio Phone

रिलायंस इंडस्ट्रीज की ओर से आज दोपहपर 2 बजे 43वीं एनुअल जनरल मीटिंग आयोजित की जाने वाली है। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इस मौके पर अपने अपकमिंग Jio Phone लॉन्च कर सकती है। इसका नाम Jio Phone 3 हो सकता है। पिछले दो मॉडल Jio Phone और Jio Phone 2 भी जनरल मीटिंग के दौरान ही लॉन्च किए गए थे। लेकिन, पिछले साल यानी 42वीं एनुअल जनरल मीटिंग में कोई फोन लॉन्च नहीं हुआ था।

सोर्स

LEAVE A REPLY