कुछ समय पहले भारतीय टेलीकॉम रेग्यूलेटरी अथॉरिटी (ट्राई) ने देश की सभी टेलीकॉम कंपनियों द्वारा दी जा रही इंटरनेट स्पीड पर एक रिपोर्ट पेश की थी। यह रिपोर्ट अक्टूबर माह की थी जिसमें सामनें आया था कि रिलायंस जियो ने देश में सबसे ज्यादा 4जी डाउनलोड स्पीड देकर नया रिकार्ड कायम किया है। वहीं अब फिर ट्राई ने नंवबर माह के आकंड़े शेयर किए हैं, तथा इस बार भी जियो सबसे उपर है।
भारतीय टेलीकॉम रेग्यूलेटरी अथॉरिटी (ट्राई) ने नंवबर माह की रिपोर्ट पेश की है जिसमें मायस्पीड ऐप के आकंड़ों को शेयर किया गया है। इन आकंड़ो के मुताबिक नवंबर माह में रिलायंस जियो ने 21.8 एमबीपीएस की 4जी डाउनलोड स्पीड है। आपको बता दें कि अक्टूबर माह में जियो ने 21.9 एमबीपीएस की स्पीड दी थी जो देश में अब तक किसी भी कंपनी द्वारा दी गई डाउनलोड स्पीड में सबसे ज्यादा थी।
नवंबर माह की बात करें तो इस दौरान जियो के बाद वोडाफोन ने दूसरे नंबर पर रहते हुए 9.9 एमबीपीएस की स्पीड दी। वहीं 9.3 एमबीपीएस स्पीड के साथ एयरटेल तीसरे और 8.1 एमबीपीएस की औसत 4जी डाउनलोड स्पीड के साथ आइडिया ने चौथे नंबर पर आया है।
रिलायंस जियो ने फिर लॉन्च किया धमाकेदार प्लान, 299 रुपये में 56जीबी डाटा और 199 में 33जीबी
गौरतलब है कि अक्टूबर माह में जियो ने 21.9 एमबीपीएस की 4जी डाउनलोड स्पीड दी थी। वहीं वोडाफोन ने 8.7एमबीपीएस, आइडिया ने 8.6एमबीपीएस और एयरटेल ने 7.5एमबीपीएस की औसत 4जी डाउनलोड स्पीड दी थी।
4जी अपलोड स्पीड की बात करें तो ट्राई के अनुसार नवंबर माह में आईडिया ने सबसे ज्यादा 7.1 एमबीपीएस की औसत अपलोड स्पीड दी है। इस सूची में 6.2 एमबीपीएस स्पीड के साथ वोडाफोन दूसरे, 4.9 एमबीपीएस स्पीड के साथ रिलांयस जियो तीसरे तथा 3.9 एमबीपीएस स्पीड के साथ देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कपंनी एयरटेल चौथे स्थान पर रही है।
आपको बता दें कि नए साल से इस सूची में देश की सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारतीय संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) भी जुड़ जाएगी। क्योकि कंपनी ने घोषणा कर दी है कि बीएसएनएल जनवरी माह से अपना 4जी नेटवर्क लेकर आएगी। वहीं वोडाफोन भी अपनी वीओएलटीई सेवाओं का आगाज़ नए साल से करेगी।