देश में कोरोना वायरस के कारण पिछले 46 दिन से लॉकडाउन चल रहा है। लॉकडाउन लागू होने के तुरंत बाद टेलिकॉम कंपनियों ने कम-आय वाले ग्राहकों के लिए वैलिडिटी बढ़ाने की घोषणा की थी। ऐसा इसलिए किया गया था क्योंकि लॉकडाउन के कारण रिचार्ज शॉप बंद थीं और लोगों के पास अपने नंबर को ऑफलाइन रिचार्ज कराने के सभी ऑप्शन बंद हो गए थे। लेकिन, अब टेलिकॉम कंपनियों की ओर से यह तय किया गया है कि वह ऑरेंज और ग्रीन जोन कोई भी एडिशनल फ्री बेनिफिट्स नहीं देंगी।
सामने आई कए रिपोर्ट के अनुसार अब कंपनियों की ओर से टैरिफ प्लान्स की वैलिडिटी नहीं बढ़ाई जाएगी। क्योंकि तीसरे चरण के लॉकडाउन में सरकार ने राहत देते हुए कई रिचार्ज शॉप को खोलने का आदेश दे दिया है। दरअसल, सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (COAI) के डायरेक्टर जनरल राजन मैथ्यूज का कहना है कि लॉकडाउन के समय कई एडिशनल वैलिडिटी या फ्री बेनिफिट्स दिए जा रहे थे उन्हें आगे नहीं दिया जाएगा। इसे भी पढ़ें: Vodafone हर दिन मुफ्त दे रहा 2GB डाटा, जानें कैसे मिलेगा
उन्होंने यह बात वोडाफोन, भारती एयरटेल और रिलायंस जियो की ओर से कही। बता दें कि हाल ही में कई दूरसंचार कंपनियों ने किराना स्टोर्स और एटीएम की मदद से रिचार्ज कराने के ऑप्शन जारी किए हैं। बता दें कि एयरटेल और वोडाफोन आइडिया जैसे टेलिकॉम कंपनी अपने प्रीपेड उपयोगकर्ताओं को बढ़ी हुई वैधता के साथ 10 रुपए का टॉकटाइम भी जे रही थी। वहीं, रिलायंस जियो ने 100 मिनट का मुफ्त टॉकटाइम देने की पेशकश की थी।
बता दें कि हाल ही में वोडाफोन आइडिया यूपी पश्चिम क्षेत्र में अपने ग्राहकों को 6,500 से अधिक किराना और मेडिकल स्टोर से आसानी से रिचार्ज करनी की सुविधा को पेश किया था। ऐसा इसलिए किया गया था क्योंकि रिटेल आउटलेट लॉकडाउन के मद्देनजर गैर-ऑपरेशनल हैं और केवल आवश्यक सर्विस आउटलेट ही ओपन हैं। इसे भी पढें: Airtel का धमाकेदार ऑफर, अब फ्री में देखें 4500 से ज्यादा मूवीज और शोज
भारत सरकार की ओर से लॉकडाउन अनाउंस करने के पहले ही हफ्ते में टेलिकॉम कंपनियों की ओर से प्रीपेड कस्टमर प्लान्स की वैलिडिटी को 14 अप्रैल तक बढ़ा दी गई थी। बाद में इसे बढ़ाकर 3 मई कर दिया गया था। सबसे पहले बीएसएनएल ने वैलिडिटी बढ़ाने की शुरुआत की थी।