टेलीकॉम सेक्टर में सिर्फ तीन साल पूरे करने के अंदर रिलायंस जियो आज देश की नंबर वन टेलीकॉम कंपनी बना गई है। हाल ही में सामvs आई रिपोर्ट में कंपनी ने एयरटेल इंडिया को पछाड़कर नंबर 2 को तमगा हासिल किया था। वहीं, अब जियो ने नंबर वन की कुर्सी हासिल कर ली है। जियो के ग्राहकों की संख्या अब 33 करोड़ के पार पहुंच गई है। वहीं, वोडाफोन-आइडिया 32 करोड़ ग्राहकों के साथ दूसरे पायदान पर है।
पिछले हफ्ते ही Reliance Jio से जुड़ी यह जानकारी टेलीकॉम रेगूलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) द्वारा जारी टेलीकॉम मंथली सब्सक्राइर्ब्स रिपोर्ट में सामने आई थी कि कंपनी टेलीकॉम सेक्टर में दूसरे नंबर पर आ गई है। वहीं, अब अपने ग्राहकों की संख्या के दम पर Jio ने वोडाफोन-आइडिया को पछाड़ा है। इसके साथ ही कंपनी ने देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी होने का खिताब भी अपने नाम कर लिया है। इसे भी पढ़ें: Airtel को पछाड़ Reliance Jio बनी देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी, Jio यूजर्स की गिनती पहुॅंची 32 करोड़ के पार
गौरतलब है कि ट्राई ने 19 जुलाई को मासिक टेलीकॉम रिपोर्ट जारी की थी। इस रिपोर्ट पर नजर डालें तो देश में फिलहाल 116 करोड़ मोबाइल यूजर हैं। वहीं, अकेले Reliance के पास 331.3 मिलियन ग्राहक हैं। इसके अलावा वोडाफोन-आइडिया के पास जून 2019 में 320 मिलियन ग्राहक हैं।
वोडाफोन आइडिया ने एक बयान में कहा, “हमारा ग्राहक आधार वित्त वर्ष 2019 की चौथी तिमाही में 334.1 मिलियन से घटकर 320.0 मिलियन हो गया।” वोडाफोन-आइडिया के विलय के बाद से कंपनी अब तक सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी थी। दोनों कंपनी जब साथ आईं थीं तब ग्राहकों की संख्या 400 मिलियन थी।
अगर बात करें रिलायंस जियो की तो कंपनी ने अपनी शुरुआत तीन साल पहले सितंबर 2016 की थी। अपने लॉन्च के साथ ही कंपनी सस्ते डाटा टैरिफ और फ्री वॉयस कॉलिंग के दम पर ग्राहकों को जोड़ती चली और टेलीकॉम बाजार में अपनी अलग जगह बनाई। इस समय एयरटेल नंबर वन की कुर्सी पर काबिज था। वोडाफोन और आइडिया अलग-अलग थे। जियो के मार्केट में आने से पहले मोबाइल डाटा की कीमतें काफी अधिक थीं।