पहले दिवाली और फिर नया साल। रिलायंस जियो अपने ग्राहकों को खुश रखने के लिए दो बार कैशबैक आॅफर ला चुकी है। जियो के न्यू ईयर आॅफर को खत्म हुए अभी एक हफ्ता भी पूरा नहीं हुआ है कि अपने ग्राहकों को सरप्राइज़ देते हुए कंपनी ने एक बार फिर कैशबैक आॅफर की शुरूआत कर दी है। जियो की ओर से यह आॅफर इस बार पहले से ज्यादा फायदे के साथ आया है, जिसमें 799 रुपये तक का कैशबैक और 2500 रुपये तक के वाउचर मिल रहे हैं।
रिलायंस जियो ने अपनी आॅफिशियल वेबसाइट के जरिये अपने इस आॅफर को सार्वजनिक कर दिया है। जियो का यह आॅफर 1 फरवरी से शुरू हो चुका है और जियो ग्राहक आगामी 15 फरवरी तक आॅफर का लाभ उठा सकते है। जियो का यह आॅफर कंपनी के न्यू यूजर्स तथा प्राइम मेंबर्स के लिए उपलब्ध है। आॅफर के तहत 398 रुपये के रिचार्ज पर अधिकतम 799 रुपये तक का बेनिफिट दिया जा रहा है।
इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए यूजर्स को ऑनलाइन रिचार्ज कराना होगा। 399 रुपये से जियो नंबर रिचार्ज कराने पर कंपनी की ओर से 400 रुपये के 8 कैश वाउचर दिए जा रहे हैं, जिनकी वैल्यू 50 रुपये प्रति वाउचर है। इन वाउचर्स को जियो ग्राहक अपने आगामी रिचार्ज के दौरान यूज़ कर सकते हैं, जिससे उन्हें हर रिचार्ज पर 50 रुपये की छूट मिलेगी।
400 रुपये के इस फायदे के अलावा रिलायंस जियो विभिन्न डिजीटल वॉलेट पर 399 रुपये तक का अतिरिक्त बेनिफिट दे रही है। इस बेनिफिट में वॉलेट कैशबैक के साथ ही मूवी वाउचर और होटल बुकिंग वाउचर भी शामिल है। डिजीटल वॉलेट की बात करें तो जियो ग्राहकों को सबसे ज्यादा फायदा मोबिक्विक द्वारा दिया जा रहा है। मोबिक्विक से ‘जियो फुल’ कोड डालने पर 399 रुपये का वॉलेट कैशबैक और 2,500 रुपये तक का होटल वाउचर दिया जा रहा है।
इसी तरह पेटीएम से रिचार्ज करते वक्त ‘न्यू जियो’ कोड डालने पर न्यू यूजर को 50 रुपये का कैशबैक और 150 रुपये तक का मूवी वाउचर दिया जा रहा है। रिलायंस के रिचार्ज पर भीम ऐप 100 रुपये और ऐक्सिस पे 70 रुपये का कैशबैक दे रहे हैं। इसी तरह जियो ग्राहकों को अमेज़न पे पर 50 रुपये और फ्रीरिचार्ज पर 30 रुपये का कैशबैक प्राप्त हो रहा है।
लगे हाथ आपको यह भी बता दें कि जियो के 399 रुपये के रिचार्ज पर 84 दिनों के लिए हर 1.5 जीबी 4जी इंटरनेट डाटा दिया जा रहा है। इसके साथ ही 84 दिनों तक लोकल, एसटीडी व रोमिंग कॉल अनलिमिटेड मुफ्त है।
जियो कैशबैक आॅफर के लिए (यहां क्लिक करें)