एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया के बाद 1 दिसंबर से Reliance Jio के प्रीपेड रिचार्ज प्लान भी महंगे हो गए हैं। देश की इस सबसे बड़ी मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर कंपनी ने पिछले माह टैरिफ दरों में बढ़ोतरी की घोषणा की थी, जिसके बाद से अब यूजर्स को पहले से ज्यादा कीमत चुकाकर रिचार्ज कराने पड़ रहे हैं। हालांकि, अभी भी जियो के पास ऐसे कई प्लान हैं जो आपकी जेब पर ज्यादा भारी नहीं पड़ेंगे और पूरे महीने फ्री कॉलिंग के साथ डाटा का लाभ भी देंगे। अगर आप भी जियो के सबसे सस्ते मंथली रिचार्ज प्लान के बारे में नहीं जानते तो आइए आगे आपको इस रिचार्ज के बारे में जानकारी देते हैं।
Jio का सबसे सस्ता मंथली रिचार्ज प्लान
हम बात कर रहे हैं जियो के 155 रुपए वाले प्लान की, जिसे कंपनी ने अपनी ‘वैल्यू’ प्लान की लिस्ट में शामिल किया हुआ है। इस प्लान में यूजर्स को वैलिडिटी 28 दिनों की मिलती है। यह प्लान अपने यूजर्स को कुल 300 एसएमएस के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉल की सर्विस देता है। इसके अलावा, यूजर्स को हाई स्पीड पर कुल 2GB इंटरनेट डेटा मिलता है, जिसके बाद वे 64 Kbps पर नेट चला सकते हैं। इस प्लान में कुछ Jio ऐप्स भी शामिल हैं जैसे कि Jio Cinema, Jio TV, और बहुत कुछ। इसे भी पढ़ें: Jio यूजर्स को फिर लगा झटका! कंपनी ने बंद किए 3GB डेली डाटा वाले ये प्लान
नोट: जो लोग सभी हाई-स्पीड डeटा का यूज करने के बारे में चिंतित हैं, उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि Jio 15 रुपये से शुरू होने वाले डाटा ऐड-ऑन वाउचर भी प्रदान करता है। आप जियो की वेबसाइट से रिलायंस जियो के सभी डाटा ऐड-ऑन वाउचर की जानकारी ले सकते हैं।
जियो को हुआ नुकसान
गौरतलब है कि टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) द्वारा हाल ही में जारी की गई एक लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार रिलायंस जियो ने सितंबर महीने में 19 मिलियन ग्राहकों को खो दिया है। इसके बाद जियो के ग्राहकों की संख्या में अचानक कमी देखी गई है। वहीं, जियो के अलावा Airtel को लाभ हुआ है। एयरटेल ने सितंबर माह में 0.27 मिलियन यानी 2.7 लाख ग्राहक जोड़े हैं। इसे भी पढ़ें: Jio यूजर्स ध्यान दें! 555 रुपये वाले प्लान के लिए अब देने होंगे 666 रुपये, कर लें अपनी जेब ढ़ीली
लेटेस्ट वीडियो
जियो के लिए यह खबर इसलिए भी ज्यादा बुरी है क्योंकि हाल ही में कंपनी ने ने अपने सबसे सस्ते 4जी स्मार्टफोन को पेश किया था, जिसके बाद उम्मीद की जा रही थी कि जियो के ग्राहकों की संख्या बढ़ सकती है। लेकिन, सितंबर के आंकड़ों को देखें तो मामला गड़बड़ हो गया है। हालांकि, 19 मिलियन ग्राहकों को खोने के बाद जियो के पास 424.83 मिलियन ग्राहक हैं। दूसरी ओर सितंबर में जियो के अलावा वोडाफोन आइडिया को भी नुकसान हुआ है। सितंबर में वीआई के 1.07 मिलियन यानी 10.7 लोगों ने Vi का साथ छोड़ा है। अब वोडाफोन आइडिया का सब्सक्राइबर बेस 269.99 मिलियन यानी 26.999 करोड़ हो गया है।