सैमसंग गैलेक्सी एस8 और एस8 प्लस को आज भारत में लॉन्च कर दिया गया है। फोन की प्रीबुकिंग शुरू हो चुकी है और ये 5 मई से सेल के लिए उपलब्ध हो जाएंगे। इस फोन की बुकिंग के साथ ही कंपनी ने रिलायंस जियो यूजर्स को साथ रखते हुए स्पेशल डबल डाटा आॅफर भी चालू किया है, जिसमें 8 महीने तक कुल 448जीबी 4जी डाटा फ्री दिया जा रहा है।
हर जियो यूजर के लिए जरूरी ये पॉंच बातें, कल से कितना बदल जाएगी जियो सर्विस
सैमसंग गैलेक्सी एस8 और एस8 प्लस की खरीद पर यह स्पेशल आॅफर शुरू किया गया है। इस आॅफर के दौरान फोन खरीदने वाले ग्राहक जो सैमसंग के इस फोन में जियो सिम का प्रयोग करेंगे, उन्हें जियो के धन धना धन आॅफर के तहत मिलने वाला डाटा दोगुना कर दिया जाएगा। मतलब 309 रुपये के रिचार्ज पर जो 28जीबी डाटा मिलता है वह बढ़कर 56जीबी हो जाएगा।
सैमसंग गैलैक्सी एस8 और एस8 प्लस भारत में लॉन्च, जानें कब से होगा सेल के लिए उपलब्ध और क्या होगा खास
गैलेक्सी एस8 और एस8 के जियो यूजर्स को यह फायदा 8 माह तक मिलेगा। जिसमें 448जीबी डाटा प्राप्त होगा। इस ऑफर की शुरुआत 5 मई से होगी। आपको बता दें कि यह आॅफर सिर्फ जियो प्राईम मेंबर्स के लिए ही उपलगब्ध हैं। गौरतलब है कि गैलेक्सी एस8 को 57,900 रुपये तथा एस8 प्लस को 64,900 रुपये की कीमत पर देश में लॉन्च किया गया है जो 5 मई से सेल के लिए उपलब्ध होगा।