रिलायंस जियो ने भारतीय टेलीकॉम जगत का इतिहास ही बदल कर रख दिया। जियो के जरिये करोड़ो भारतीयों ने महीनों तक फ्री 4जी डाटा तथा मुफ्त वॉयस काल का लाभ उठाया, जो जियो से पहले सपने जैसा ही था। लेकिन अब आखिर वो दिन आ ही गया है जब जियो की सेवाओं के लिए शुल्क चुकाना होगा। कल 16 अप्रैल से जियो की सर्विस पेड हो जाऐगी। ऐसे में कुछ जरूरी बातें है जो हर जियो यूजर को अवश्य पता होनी चाहिए।
कैसे मिलेगा नया जियो सिम
सबसे पहले तो यह जानना जरूरी है कि अब नया जियो पाने के लिए क्या करना होगा। आपको बता दें कि ट्राई और भारत सरकार के निर्देशानुसार नया सिम तभी दिया जाएगा जब आप ई-केवाईसी अर्थात् अपनी पहचान की पुष्टि कराएंगे। इसके लिए आप या तो जियो स्टोर पर जाकर अपने कागज़ात जमा करा सकते हैं या फिर जियो द्वारा फिलहाल उपलब्ध कराये गए नंबर 1977 पर कॉल करके टेली वेरिफिकेशन करा सकते हैं।
जियो प्राईम मेंबरशिप की आज आखिरी तारीख, कल से बदल जाएंगे ये सभी प्लान्स
नये सिम पर कौन सा प्लान होगा एक्टिव
16 अप्रैल से जियो प्राईम मेंबरशिप खत्म हो जाएगी। ऐसें में 16 अप्रैल या उसके बाद नया सिम लेने वाले ग्राहकों को कौन सा प्लान मिलेगा यह सोचने वाली बात है। ऐसे में आपको जानकर खुशी होगी कि अगले तीन महीनों तक आप जियो धन धना धन आॅफर के तहत अपना नया सिम पा सकते हैं। इसमें 408 और 608 रुपये के भुगतान पर आप तीन माह तक क्रमश: 1जीबी प्रतिदिन और 2जीबी प्रतिदिन 4जी डाटा का लाभ उठा पाएंगे।
पुराने ग्राहक जिन्होंने अब तक नहीं कराया कोई रिचार्ज
किसी भी वजह के चलते यदि आप भी उन जियो यूजर्स की लिस्ट में शामिल हैं, जिन्होंने अब तक न ही प्राईम मेंबरशिप ली है और न ही कोई रिचार्ज कराया है। तो आपकों चेता दें कि कल यानि 16 अप्रैल के बाद से आप की सेवाएं बंद की जा सकती है। ऐसे जियों नंबर को हो सकता है कि कंपनी बंद ही कर दें या फिर 4जी सर्विस के साथ ही आउट गोइंग और इनकमिंग कॉल ब्लॉक हो जाए।
जियो की शिकायत, दूसरे आॅपरेटर्स कर रहे हैं परेशान, क्या आप भी मानते हैं
क्या प्राईम मेंबरशिप अब भी है उपलब्ध
अगर जियो सिम के बंद होने की बात सुनकर आपके मन में सवाल उठा है कि क्या अब भी जियो प्राईम मेंबरशिप का रिचार्ज करा सकते हैं, तो आपको साफ शब्दों में बता दें कि नहीं। 15 अप्रैल की रात 12 बजे तक ही आप प्राईम मेंबर बन सकते हैं। लेकिन यदि आप नहीं 99 रुपये का रिचार्ज नहीं करा पाते हैं तो चिंता की बात नहीं कंपनी की ओर से नॉन प्राईम मेंबर्स के लिए दूसरे प्लान्स भी मौजूद है।
क्या होगा धन धना धन आॅफर के बाद
जियो की ओर से यह आॅफर फिलहाल 84 दिनों की वैधता के साथ लॉन्च किया गया है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि हो सकता है कंपनी इसके बाद अपने टैरिफ प्लान्स में बदलाव करें या फिर कोई और आकर्षक आॅफर लेकर आए। आपको बता दें कि कंपनी की ओर से जियो प्राईम मेंबरशिप की वैधता 31 मार्च 2018 रखी गई है, इसके तहत प्राईम यूजर्स को हर प्लान पर अतिरिक्त फायदा मिलेगा।