इंडियन टेलीकॉम सेक्टर में कम कीमत में बेहतर प्लान देने की होड़ में शामिल होते हुए वोडाफोन ने अपना नया प्रीपेड प्लान पेश किया है। इस प्लान की सीधी टक्कर रिलायंस जियो के मौजूदा प्लान से होगी। हालांकि, वोडाफोन काफी समय से नए और पुराने प्लान में बदलाव कर ग्राहकों को लुभाना की कोशिश में लगी है। इसी देखते हुए वोडाफोन द्वारा 509 रुपये वाले प्रीपेड रीचार्ज प्लान में बदलाव किया गया है।
टेलीकॉमटॉक की खबर के अनुसार बदलाव के बाद ग्राहकों को इस प्लान में 90 दिनों तक हर दिन 1.5जीबी डाटा मिलेगा। वहीं, 509 रुपए के प्रीपेड रीचार्ज पैक में यूज़र्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉल और प्रतिदिन 100 एसएमएस भी दिए जाएंगे। इससे पहले इस पैक में ग्राहकों को प्रतिदिन 1.4 जीबी डाटा दिया जाता था।
वोडाफोन लाया 119 रुपये का नया प्लान, पूरे महीने मिलेगा 4जी डाटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉल
इस प्लान की वैधता 90 दिनों की है। वहीं, प्लान में वोडाफोन प्ले ऐप का मुफ्त सब्सक्रिप्शन मिलेगा। इसकी मदद से यूज़र लाइव टीवी शो और सिनेमा का मज़ा ले पाएंगे। इसके साथ इस प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल की सुविधा मिलेगी
जियो को हुआ 85 लाख का फायदा और वोडाफोन आइडिया को हुआ 23 लाख का नुकसान, जानें क्या है पूरा मामला
बता दें कि इसी महीने कंपनी ने 119 रुपये वाले प्लान को प्रीपेड यूजर्स के लिए पेश किया था जो 28 दिनों की वेलिडिटी के साथ आता है। प्लान में मिलने वाले इंटरनेट डाटा की बात पहले करें तो वोडाफोन अपने यूजर्स को इस प्लान के तहत हर दिन 1जीबी 4जी डाटा दे रही है। प्लान की पूरी वेलिडिटी में वोडाफोन ग्राहकों को कुल 28जीबी इंटरनेट डाटा प्राप्त होगा।