इंडियन टेलीकॉम मार्केट में अपने ग्राहकों को लगातार नाराज करने वाली Akash Mukesh Ambani की कंपनी ने फिर अपने तेवर दिखा दिए हैं। दरअसल, कंपनी ने अपनी डाटा लोन सर्विस को बिना किसी नोटिफिकेशन के बंद कर दिया है, जिसके तहत ग्राहकों को 1GB से 5GB तक इंटरनेट डाटा बिना किसी कीमत के यूज करने के लिए मिलता था जो कि इमरजेंसी के टाइम में बड़े ही काम की साबित होती थी। वहीं, अब कंपनी अपने ग्राहकों को दूसरा रिचार्ज कराने की सलाह दे रही है।
Jio Emergency Data Loan
बता दें कि कंपनी ने पिछले साल Jio को ‘Emergency Data Loan’ के रूप में पेश किया था। जिसका फायदा ऐसे यूजर्स को मिल रहा था, जिनका डाटा पूरी तरह से खत्म हो जाता है लेकिन उसके बाद भी उन्हें इंटरनेट की जरूरत पड़ती है और इस स्थिति में नया रिचार्ज कराने की बजाय जियो ग्राहकों को पास इमरजेंसी डाटा लोन का ऑप्शन था। इस सर्विस ‘Recharge Now and Pay Later’ की तर्ज पर काम करती है जिसमें लोन लिए गए डाटा का खर्च बाद में चुकाया जाता था। इसे भी पढ़ें: Ambani का बड़ा तोहफा, Jio Cloud Gaming में आया Nvidia GeForce
ऐसे मिलता था डाटा लोन
सबसे पहले यूजर्स को अपने फोन के अंदर मौजूद MyJio App पर जाकर वहां टॉप लेफ्ट में मौजूद menu ऑप्शन पर जाना होता था। इसके बाद mobile services में जाकर Emergency Data Loan को सिलेक्ट कर ‘Proceed’ पर टैप करने के बाद ‘Get emergency data’ ऑप्शन मिलता था। इसे भी पढ़ें: Jio Network हुआ खराब! देश में बंद हुई जिओ सर्विस, मोबाइल फोन और जियो नंबर हुए बेकार
अब नहीं मिलेगा डाटा लोन
कंपनी की ओर से मैसेज दिखाया जा रहा है कि Emergency Data Loan सर्विस अभी उपलब्ध नहीं है। अगर आपको डाटा खत्म हो गया है तो 4G डाटा वाउचर का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसकी शुरुआती कीमत 15 रुपये है।