Reliance Jio ने हाल ही में कोरोना वायरस की वजह से वर्क फ्रॉम होम कर रहे यूजर्स के लिए एक नया 251 रुपए वाला प्लान पेश किया था। वहीं, मोबाइल यूजर्स के बाद अब कंपनी ने ब्रॉडबैंड यूजर्स के लिए एक बड़ा ऐलान किया है। जियो बिना किसी सर्विस चार्ज के बेसिक JioFiber कनेक्टिविटी उपलब्ध कराने जा रही है, जिसमें 10Mbps की स्पीड के साथ जियो की यह सर्विस फ्री होगी।
जियो उन सभी इलाकों में यह ब्रॉडबैंड सर्विस उपलब्थ कराएगी, जहां यह भौगोलिक रूप से व्यावहारिक होगी। इसके अलावा, जियोफाइबर के मौजूदा ग्राहकों को सभी प्लान्स में अब डबल डाटा मिलेगा। जियो ने इस कदम इसलिए उठाया है, जिससे वर्क फ्रॉम होम में कोई दिक्कत न आए। इसेे भी पढ़ें: 4G डाउनलोड स्पीड के मामले में Jio ने फिर मारी बाजी, जानें क्या रहा दूसरी कंपनियों का हाल
राउटर के देने होंगे पैसे
जियो यूजर्स के लिए बेसिक फाइबर कनेक्टिविटी फ्री रहेगी। हालांकि, यूजर्स को केवल राउटर के लिए पैसे देने होंगे। इतना ही नहीं जियो के बेसिक प्लान में कोई फेयर यूजेज पॉलिसी (FUP) नहीं होगी, जिसका मतलब है कि यूजर्स अच्छी स्पीड पर इंटनेट चला सकेंगे। जियोफाइबल के मंथली प्लान की शुरुआत 699 रुपये से होती है।
इसके अलावा कंपनी ने हाल ही में 251 रुपए वाले ‘Work From Home Pack’ को पेश किया था। अगर बात करें जियो के ‘Work From Home Pack’ की तो इस प्लान की कीमत 251 रुपए है और यह पैक सिर्फ प्रीपेड ग्राहकों के लिए पेश किया गया है। इस पैक में ग्राहकों को 2 जीबी डाटा हर दिन मिलेगा। हालांकि, 2 ब जीबी डाटा लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड 64 kbps हो जाएगी। साथ ही इस पैक की वैलिडिटी 51 दिन है।
अगर बात करें जियो के ‘Work From Home Pack’ की तो इस प्लान की कीमत 251 रुपए है और यह पैक सिर्फ प्रीपेड ग्राहकों के लिए पेश किया गया है। इस पैक में ग्राहकों को 2 जीबी डाटा हर दिन मिलेगा। हालांकि, 2 ब जीबी डाटा लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड 64 kbps हो जाएगी। साथ ही इस पैक की वैलिडिटी 51 दिन है। इसे भी पढ़ें: Jio यूजर्स को मिला तोहफा, इन सस्ते प्लान्स में मिलेगा डबल डाटा और नॉन जियो नंबर्स पर 1000 मिनट
इसके अलावा, रिलायंस जियो ने घोषणा की है कि वह अपने 4G डेटा ऐड-ऑन वाउचर्स पर दोगुना डाटा देगा। कंपनी ने 11 रुपए, 21 रुपए, 51 रुपए और 101 रुपए वाले डाटा वाउचर को अपग्रेड किया था। हालांकि, इस लिस्ट में आने वाले 251 रुपए वाले वाउचर में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इस वाउचर में पहले वाले बेनिफिट ही मिलेंगे।
रिलायंस जियो के 11 रुपए वाले डाटा वाउचर में पहले कंपनी द्वारा 400MB डाटा मिलता था। लेकिन, बदलाव के बाद इस प्लान में 800MB डाटा के साथ 75 मिनट जियो से नॉन जियो कॉलिंग मिनट मिलता है। वहीं, 21 रुपए वाले डाटा वाउचर में पहले कंपनी 1 GB डाटा देती थी। लेकिन, अब 2 GB डाटा दिया जा रहा है। वहीं, प्लान में नॉन जियो नेटवर्क पर 200 कॉलिंग मिनट मिल रहे हैं।
इसके अलावा 51 रुपए वाले डाटा वाउचर में पहले कंपनी 3GB डाटा देती थी। लेकिन, अब इस वाउचर में 6 GB का डाटा मिलता है। इसके अलावा वाउचर में जियो टू नॉन जियो नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 500 मिनट मिलते हैं। वहीं, 101 रुपए वाले डाटा प्लान में कंपनी पहले 6 GB डाटा ऑफर करती थी अब कंपनी इसमें 12 GB डाटा ऑफर कर रही है। साथ ही नॉन जियो नंबर्स पर कॉलिंग के लिए 1000 मिनट मिलते हैं।