रिलायंस जियो हमेशा से अपने ग्राहकों को खुश करने के लिए नए-नए ऑफर की पेशकश करता रहता है। इसी को देखते हुए कंपनी ने अपने फाइबर ब्रॉडबैंड Jio Fiber ग्राहकों के लिए नए ऑफर को पेश किया है। दरअसल, जियो फाइबर अपने ग्राहकों को अलग-अलग स्पीड और बेनिफिट्स वाले वार्षिक प्लान के साथ 30 दिन तक की एक्स्ट्रा वैलिडिटी ऑफर कर रहा है। इसका मतलब है कि अगर आप जियो फाइबर किसी भी लॉन्ग-टर्म प्लान को रिचार्ज कराते हैं तो आपको एक्स्ट्रा वैधता मिलेगी। जियो फाइबर प्लान में यूजर्स को हाई-स्पीड डाटा के साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग जैसे लाभ ऑफर किए जा रहे हैं। आइये आपको जानते हैं जियो के इस नए ऑफर की पूरी जानकारी।
15 दिन से 30 दिन तक मिलेगी एक्स्ट्रा वैधता
जियो फाइबर यूजर्स अगर वार्षिक प्लान लेते हैं तो उन्हें इस ऑफर के अंदर एक महीने यानी 30 दिन की फ्री सर्विस मिलेगी। वहीं, इसके अलावा 6 महीने का प्लान लेने पर ग्राहकों को 15 दिन की फ्री सर्विस मिलेगी। इसे भी पढ़ें: IPL 2021: ये काम करने से Jio यूजर देख पाएंगे हर मैच मुफ्त
ऐसे मिलेगी सर्विस
अगर आप एक साल के लिए 30Mbps वाले जियो फाइबर प्लान को चुनते हैं तो आपको 5,694 रुपए एक बार में देने होते हैं। यानी एक महीने की कीमत 474 रुपए आती है। लेकिन नए ऑफर में एक्स्ट्रा वैलिडिटी के साथ यह कीमत 438 रुपए रह जाती है। गौर करने वाली बात है कि जियो ने इस बारे में जानकारी नहीं दी है कि जियो फाइबर का यह नया ऑफर कब तक चलेगा।
399 रुपए और 699 रुपए वाले जियो फाइबर प्लान
जियो फाइबर के 399 रुपए वाले प्लान में 30Mbps की स्पीड से अनलिमिटेड डाटा दिया जाएगा। वहीं, इस प्लान में सब्सक्राइबर्स को फ्री अनिलिमिटेड वॉइस कॉलिंग का लाभ भी मिलेगा। अगर बात करें 699 रुपये वाले प्लान की तो इसमें यूजर्स को 100Mbps की स्पीड से ट्रूली अनलिमिटेड डाटा मिलेगा। इतना ही नहीं इस प्लान में भी यूजर्स को फ्री में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग का लाभ दिया जा रहा है। इसे भी पढ़ें: Jio के Super Value प्लान्स में मिलेगा 740GB तक डाटा और फ्री कॉलिंग, कीमत: 250 रुपये से कम में शुरू
999 रुपए और 1499 रुपए वाला प्लान
जियो फाइबर के 999 रुपए और 1499 रुपए वाले प्लान की खास बात है कि इनमें कई ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन फ्री में दिया जा रहा है। सबसे पहले बात करते हैं 999 रुपए वाले प्लान की तो इसमें 150Mbps की इंटरनेट स्पीड मिलती है। इसके अलावा प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग का लाभ भी मिलेगा। जैसा की हमने आपको बताया कि इस प्लान में ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन बिल्कुल फ्री मिलेगा। हालांकि, फ्री OTT ऐप्स की संख्या 11 होगी। वहीं, दूसरी जियो फाइबर के 1499 रुपए वाले प्लान में 12 ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलता है। इस प्लान में 300Mbps की स्पीड के साथ अनलिमिटेड डाटा और अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग मिलेगी।