भारतीय टेलीकॉम मार्केट में कम कीमत में सबसे ज्यादा डाटा दे रही रिलायंस जियो आज एयरटेल जैसी कंपनी को काफी पीछे छोड़ चुकी है। कई मामलों में जियो सबसे आगे दिखाई दे रही है। अपने प्रीपेड मोबाइल यूजर्स का ध्यान रखने के साथ ही Jio काफी समय से ब्रॉडबैंड यूजर्स के लिए भी शानदार प्लान पेश कर रही है। इस कड़ी में आगे बढ़ते हुए कंपनी ने एक बार फिर Jio Fiber यूजर्स के लिए तीन दमदार प्लान्स की घोषणा की है। इन प्लान्स की शुरुआती कीमत महज 399 रुपए है। आइए आगे आपको डीटेल में बताते हैं कि जियो फाइबर के नए प्लान्स में क्या लाभ मिलेंगे।
30 दिन फ्री मिलेगा इंटरनेट
कंपनी नए प्लान के साथ सभी नए यूजर्स के लिए बिना किसी शर्त के 30 दिन फ्री ट्रायल ऑफर कर रही है। इसका मतलब है कोई भी ट्रायल लेकर यह चेक कर सकता है कि जियो फाइबर में मिलने वाली इंटरनेट स्पीड में वह खुश है या नहीं। अगर कस्टमर जियो फाइबर की सर्विस से संतुष्ट है तो कंपनी की ओर से जारी किसी भी प्लान को चुनकर आगे कंटिन्यू कर सकता है। इसे भी पढ़ें: Jio के बंपर प्लान, 140 दिन में मिलेगा 426GB डाटा और 5000 कॉलिंग मिनट, जानें कैसे उठाएं फायदा
अनलिमिटेड इंटरनेट के साथ फ्री मिलेगा 4K सेट टॉप बॉक्स
30 दिन वाले फ्री ट्रायल में कंपनी 150Mbps की स्पीड से अनलिमिटेड इंटरनेट डाटा ऑफर करेगी। प्लान में बिना किसी पैसे के 4K सेट टॉप बॉक्स के साथ 10 ओटीटी ऐप्स का ऐक्सेस भी मिलेगा। इतना ही नहीं प्लान में यूजर्स को फ्री वॉइस कॉलिंग दी जा रही है। 30 दिन फ्री ट्रायल स्कीम की खास बात है कि यूजर न पसंद आने आने पर इसे वापस कर सकते हैं।
399 रुपए और 699 रुपए वाले जियो फाइबर प्लान
जियो फाइबर के 399 रुपए वाले प्लान में 30Mbps की स्पीड से अनलिमिटेड डाटा दिया जाएगा। वहीं, इस प्लान में सब्सक्राइबर्स को फ्री अनिलिमिटेड वॉइस कॉलिंग का लाभ भी मिलेगा। अगर बात करें 699 रुपये वाले प्लान की तो इसमें यूजर्स को 100Mbps की स्पीड से ट्रूली अनलिमिटेड डाटा मिलेगा। इतना ही नहीं इस प्लान में भी यूजर्स को फ्री में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग का लाभ दिया जा रहा है। इसे भी पढ़ें: Jio के नाम पर हो रही है ठगी, Reliance ने जारी की यह बड़ी चेतावनी
999 रुपए और 1499 रुपए वाला प्लान
जियो फाइबर के 999 रुपए और 1499 रुपए वाले प्लान की खास बात है कि इनमें कई ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन फ्री में दिया जा रहा है। सबसे पहले बात करते हैं 999 रुपए वाले प्लान की तो इसमें 150Mbps की इंटरनेट स्पीड मिलती है। इसके अलावा प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग का लाभ भी मिलेगा। जैसा की हमने आपको बताया कि इस प्लान में ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन बिल्कुल फ्री मिलेगा। हालांकि, फ्री OTT ऐप्स की संख्या 11 होगी। वहीं, दूसरी जियो फाइबर के 1499 रुपए वाले प्लान में 12 ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलता है। इस प्लान में 300Mbps की स्पीड के साथ अनलिमिटेड डाटा और अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग मिलेगी।