कुछ दिन पहले ही खबर आई थी कि दिसंबर में ही रिलायंस Jio और Google का नया एंड्रॉयड फोन दस्तक दे सकता है लेकिन ऐसा नहीं है। 91मोबाइल्स को इस बारे में एक्सक्लूसिव जानकारी मिली है कि अभी इस फोन को आने में लंबा समय लग सकता है। Jio और Google के इस फोन को लेकर अभी तैयारी ही चल रही है। हमें यह जानकारी इंडस्ट्री के ऐसे सोर्स से आई है जो इस प्रोजेक्ट से जुड़े हुए हैं। उन्होंने हमें बताया है कि जियो-गूगल का यह फोन अभी अपने टेस्टिंग फेज में ही है और इसे आने में कम से कम 3 महीने का समय लग सकता है। इससे ज्यादा भी समय लग सकता है लेकिन कम नहीं लगेगा।
ऐसे में आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इस फोन को 2021 में पहली तिमाही अर्थात मार्च के बाद ही देखा जा सकता है। हालांकि प्राइस क्या होगी और क्या स्पेसिफिकेशन होंगे इस बारे में तो जानकारी नहीं दी गई लेकिन इतना ज़रूर बताया गया है कि इसकी कीमत Jio Phone 1 और Jio Phone 2 से ज्यादा ही हो सकती है। ऐसे में इस बार बहुत सस्ते फोन की कामना हम नहीं कर सकते। इसे भी पढ़े: 8 जीबी रैम और 5,000एमएएच बैटरी के साथ Vivo Y51 (2020) हुआ लॉन्च
जहां तक नए Jio—Google फोन के निर्माण की बात है तो उन्होंने हमें बताया कि इस फोन को लेकर कई कंपनियों से बातें जारी हैं जिनमें फ्लेक्स भी एक है। हालांकि फ्लेक्स यह फोन बना रहा है या नहीं इस बारे में अभी अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है।
कैसा होगा जियो गूगल का यह फोन
वैसे तो अब तक जियो और गूगल के इस फोन को लेकर कई जानकारियां आई हैं लेकिन फोन के स्पेसिफिकेशन को लेकर कोई खास खबर नहीं है। परंतु इतनी जानकारी जरूर है कि इस बार कंपनी टच स्क्रीन वाला फोन लॉन्च कर सकती है और इस फोन में 5 इंच तक की स्क्रीन देखने को मिल सकती है। चूंकि गूगल इसमें शामिल है जो जाहिर है एंड्रॉयड ऑपरेटिंग आधारित ही फोन होगा और इसमें एंड्रॉयड गो रन कर सकता है। इसे भी पढ़े: Exclusive: Samsung नए फोन Galaxy F62 पर कर रहा काम, जल्द करेगा इंडिया में एंट्री
शुरुआत में कंपनी 4जी फोन ही लॉन्च करेगी क्योंकि अभी तक भारत में 5जी स्पेक्ट्रम का ऑक्शन नहीं किया गया है और भारत में 5जी इस बैंड पर चलेगा इसके लिए भी मानक तय नहीं है। जियो गूगल के इस 5जी फोन को आने में भी साल दो साल से भी ज्यादा का समय लगेगा। इसे भी पढ़े: Jio का सबसे सस्ता डेली 2GB डाटा वाला प्लान, जानें इसके बारे में सबकुछ
हां एक बात तो लगभग साफ है कि इस बार क्वालकॉम का चिपसेट फोन में आपको देखने को मिलेगा। हाल में क्वालकॉम ने जियो में इनवेस्टमेंट किया है और जियो फोन 1 भी अब क्वालकॉम चिपसेट आधारित ही हैं। यूनिसॉक चिपसेट को हटा दिया गया है।
इसके साथ ही यह भी साफ है कि यह जियो और गूगल का फोन है ऐसे में इसमें गूगल के साथ ही जियो के एप्स भी आपको देखने को मिलेंगे।
मेड इन इंडिया होगा यह फोन
सबसे खास बात कही जा सकती है कि यह फोन मेड इन इंडिया होगा और इसके लिए ज्यादातर मटेरियल भी इंडियन ही यूज किए जाएंगे। इस बात को मुकेश अंबानी ने रिलायंस की एनुअल जेनरल मीटिंग में साफ कर दिया था। उन्होंने कहा था कि यह फोन इंडिया में ही डिजाइन और इंडिया में ही मैन्चुफैक्चर्ड होगा।