टेलिकॉम इंडस्ट्री में पिछले काफी समय से रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन ने अपने प्लान में फेरबदल कर रहे हैं। वहीं, अब Jio ने 2020 हैप्पी न्यू ईयर ऑफर की पेशकश की जो कि एक साल की वैधता के साथ आता है। एयरटेल, वोडाफोन-और जियो तीनों के ही एक साल की वैधता वाले अलग-अलग प्लान आते हैं। तो हम आपको आज Jio के Happy New Year प्लान और Airtel व Vodafone के प्लान की जानकारी दे रहे हैं।
Jio का 365 दिन वाला प्लान
अगर बात करें जियो के 2020 हैपी न्यू ईयर ऑफर की तो इसे कंपनी ने अपने Jio सब्सक्राइबर्स के लिए पेश किया है। सब्सक्राइबर्स को 2020 रुपए में एक साल तक अनलिमिटेड सर्विसेज मिलेंगी। 2020 रुपए देने पर इस ऑफर में यूजर्स को एक साल के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, हर दिन 1.5 जीबी 4G डाटा, प्रतिदिन 100 एसएमएस और जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा। इतना ही नहीं इस ऑफर की वैधता पूरे 365 दिन की है। इसके अलावा नॉन जियो पर कॉल करने के लिए 12,000 मिनट मिलेंगे।
गौरतलब है कि यह ऑफर लिमिटेड टाइम के लिए आया है और 24 दिसंबर से इसके बेनिफिट्स कस्टमर्स ले सकेंगे। इसके अलावा रिलायंस जियो के इस प्लान में भी यूजर्स को जियो-टू-जियो कॉलिंग फ्री मिलेगा।
इसके अलावा जियो के पास 365 दिन की वैधता वाले दो प्लान और भी हैं। रिलायंस जियो के 365 दिन की वैधता वाले दो प्लान और आते हैं। पहले प्लान की कीमत 1299 रुपये और दूसरे प्लान की कीमत 2,199 रुपये है। 1299 रुपये वाले प्लान में कुल 24 जीबी डेटा मिलता है। इसमें डेली डेटा लिमिट नहीं है। इसके अलावा जियो से जियो पर अनलिमिटेड कॉलिंग और जियो से अन्य नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 12,000 FUP मिनट मिलते हैं। इसमें आपको 3600 एसएमएस की सुविधा भी मिलती है।
Airtel का 365 दिन वाला प्लान
अगर बात करें एयरटेल के 365 दिन की वैधता वाले प्लान की तो इसमें दो प्लान आते हैं, जिसमें 1498 रुपए और 2,398 रुपए के प्लान शामिल हैं। 1498 रुपए वाले प्लान में 3600 एसएमएस और 24 जीबी डाटा ही मिलता है। इसमें एयरटेल से किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। वहीं, दूसरे 2,398 रुपए वाले प्लान में हर रोज 1.5 जीबी डेटा और 100 एसएमएस रोज मिलते हैं। इसमें भी अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। एयरटेल के दोनों ही प्लान के साथ एयरटेल Xstream, Zee5 और Wynk Music जैसे ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मुफ्त मिलता है।
Vodafone का 365 दिन वाला प्लान
एयरटेल और जियो की तरह वोडाफोन भी 365 दिन वाले दो प्लान 1499 रुपए और 2,399 रुपए के आते हैं। वोडाफोन कीमत के साथ ही बेनिफिट्स के मामले में भी लगभग एयरटेल जैसी ही है। वोडाफोन के 1499 रुपए वाले प्लान में 3600 SMS और 24 जीबी डाटा मिलता है। इससे किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। वहीं, दूसरे 2,399 रुपए वाले प्लान में हर रोज 1.5 जीबी डाटा और 100 एसएमएस रोज मिलते हैं। इसमें भी अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है। वोडाफोन के इन दोनों प्लान में वोडाफोन प्ले और ZEE5 का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलेगा।