Breaking: Ambani ने लॉन्च किए डेली 2.5GB डाटा वाले दो प्लान, 90 दिनों तक मिलेगी वैधता

Highlights
  • Jio ने 349 रुपये और 899 रुपये के रिचार्ज प्लान को पेश किया है।
  • दोनों ही प्लान में यूजर्स को 2.5जीबी डेली डाटा दिया जा रहा है।
  • सरिचार्ज को कंपनी ने चुपके से अपनी साइट और ऐप पर लिस्ट कर दिया है।

Reliance Jio ने ग्राहकों को सरप्राइज देने हुए एक साथ दो नए प्रीपेड प्लान (prepaid recharge plan) को लॉन्च किया है। लॉन्च किए गए न्यू रिचार्ज प्लान की कीमत 349 रुपये व 899 रुपये है। दोनों ही प्लान में शानदार वैलिडिटी, ज्यादा डाटा के साथ ही Jio Apps की सुविधा दी जा रही है। वहीं, खास बात है कि इन दोनं ही प्लान में ग्राहकों को 2.5जीबी डाटा मिलेगा। यानी यह प्लान उनके लिए बेस्ट है जो ग्राहक ज्यादा डाटा वाले प्लान की खोज में रहते हैं। आइए आगे आपको New Jio Plan में मिलने वाले लाभ के बारे में जानकारी देते हैं।

Reliance Jio Rs 349 prepaid recharge plan

jio-rs-349-plan

  • रिलायंस जियो के 349 रुपये वाला प्रीपेड प्लान में 30 दिनों की वैलिडिटी दी जा रही है। यानी अगर आप 28 दिनों वाले प्लान से परेशान तो आपके लिए यह एक बेस्ट रिचार्ज हो सकता है। यानी एक बार रिचार्ज कराने के बाद तकरीबन एक महीने तक दोबारा रिचार्ज कराने की जरूरत आपको नहीं पड़ेगी।
  • Jio 349 Plan में कंपनी की ओर से यूजर्स को हर दिन 2.5 जीबी 5जी इंटरनेट डाटा दिया जा रहा है। डेली 2.5जीबी डाटा के हिसाब से पूरे प्लान में जियो यूजर्स को टोटल 75GB यूज करने के लिए मिलेगा। डाटा खत्म होने के बाद 64 Kbps की स्पीड पर भी डाटा का इस्तेमाल किया जा सकेगा।
  • ग्राहकों को इस रिचार्ज में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी दी जा रही है। यानी यूजर्स पूरे 30 दिन तक अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ उठा सकते हैं। अनलिमिटेड फ्री वॉयस कॉलिंग ऑन नेटवर्क और ऑफ नेटवर्क दोनों नंबरों पर मिल रही है।
  • फ्री कॉलिंग और डाटा के अलावा प्लान में हर दिन 100एसएमस फ्री मिलेंगे। इतना ही नहीं ग्राहकों को Jio Apps का एक्सेस भी मिलेगा। प्लान में जियो की ओर से JioCinema, JioTV, JioSecurity और JioCloud जैसी ऐप्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है।

Reliance Jio Rs 899 prepaid recharge plan

jio-rs-899-plan

  • Jio का 899 रुपये वाला प्लान 90 दिनों की वैधता के साथ आता है।
  • वहीं, इस प्लान में डेली 2.5जीबी डाटा ऑफर किया जाता है। इस तरह यूजर्स को कुल 225 जीबी डाटा मिलता है।
  • इतना ही नहीं यूजर्स को रिचार्ज में 90 दिनों तक अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग की सुविधा ऑफर की जाती है।
  • इसके अलावा डेली अनलिमिटेड 100SMS के साथ Jio TV, Jio Cinema, Jio Security और Jio Cloud का कॉम्पीमेंट्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।

LEAVE A REPLY