नए साल को देखते हुए रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों के लिए शानदार ऑफर की पेशकश की है। इस न्यू ईयर ऑफर के तहत कंपनी ने 2023 रुपये का नया प्लान पेश किया है। वहीं, 2,999 रुपये वाले रिचार्ज के साथ एक्स्ट्रा डाटा और वैधता देने का ऐलान किया है। खास बात है कि इन दोनों ही प्लान के साथ कंपनी यूजर्स को 5G डाटा की सुविधा दे रही है। चलिए जानते हैं जियो के 2,999 रुपये वाले प्लान के साथ क्या एक्स्ट्रा लाभ मिल रहा है। साथ ही 2023 रुपये रिचार्ज प्लान के बारे में यहां क्लिक कर जान सकते हैं।
जियो का 2999 रुपये वाला प्लान
जियो के लंबी वैधता वाले इस प्लान के साथ कंपनी डेली 2.5 जीबी डाटा ऑफर करती है। वहीं, रिचार्ज की वैलिडिटी 365 दिनों की है। यानी एक बार रिचार्ज कराने से आप सालभर की टेंशन से छुटकारा पा सकते हैं। वहीं, न्यू ईयर ऑफर के तहत ग्राहकों को इस रिचार्ज के साथ अब 23 दिन की एक्स्ट्रा वैधता व 75जीबी डाटा ऑफर किया जा रहा है। इसे भी पढ़ें: Jio लाया 90 days validity वाला नया रिचार्ज प्लान, हर दिन मिलेगा 2GB data, प्राइस देखकर हो जाएंगे खुश
इस ऑफर के बाद प्लान में ग्राहकों को कुल 388 दिनों की वैधता मिलती है। इसके अलावा रिचार्ज में कुल 912.5जीबी डाटा के साथ 75जीबी और डाटा मिलेगा यानी कुल 987.5जीबी यूज करने को मिलेगा। इसे भी पढ़ें: Jio VS Jio: 79 रुपये कम खर्च करने पर मिल रहे Rs 301 रिचार्ज वाले बेनिफिट्स, यूजर्स भी हुए हैरान
इसके अलावा जियो के 2999 रुपये वाले रिचार्ज प्लान के साथ भी अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 100 एसएमएस की सुविधा मिलती है। इस प्लान के साथ भी कंपनी हाई स्पीड इंटरनेट के लिए 5G डाटा ऑफर कर रही है। साथ ही प्लान में JioTV, JioCinema JioSecurity, JioCloud एप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जाता है।
Note: 75GB एडिशनल डाटा और 23 दिनों की एक्सट्रा वैधता वाले वाउचर रिचार्ज के उसी दिन पोस्ट गो-लाइव अभियान के माध्यम से मिलेंगे।