टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) शुरुआत से ही यूजर्स के बीच खासी पॉपुलर रही है। कंपनी के पास कई ऐसे शानदार प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान हैं, जिनके दम पर वह मार्केट में मौजूद BSNL, Airtel और Vi जैसी कंपनियों को चुनौती पेश करती है। वहीं, इस बीच एक दूसरे के ग्राहकों को अपना ग्राहक बनाने के लिए बढ़ रही प्रतियोगिता में Jio ने एक शानदार कदम उठाया है। कंपनी के इस कदम से साफ है कि Jio अन्य टेलीकॉम कंपनियों के ग्राहकों को अपने साथ ज्यादा से ज्यादा संख्या में जोड़ना चाहती है। दरअसल, जियो ने दूसरी कंपनी से मोबाइल नंबर पोर्ट कराने वाले ग्राहकों के लिए एक शानदार प्लान की पेशकश की है। आगे हम आपको इसी प्लान के बारे में जानकारी देने वाले हैं।
Jio का न्यू प्लान
91मोबाइल्स को एक्सक्लूसिव तौर पर अपने ऑफलाइन सोर्स से इस बात की जानकारी मिली है कि कंपनी ने ऑफलाइन रिचार्ज स्टोर पर इस ऑफर को पेश किया है। अगर आप भी इस ऑफर का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको यह प्लान ऑनलाइन नहीं मिलेगा। इसके लिए आपको नजदीक के किसी रिचार्ज शॉप पर जाना होगा। इसे भी पढ़ें: Jio का धमाकेदार ऑफर, इन प्लान में मिलेगी 30 दिन तक एक्स्ट्रा वैलिडिटी
200 रुपए वाला जियो का प्लान
अगर आप एयरटेल, बीएसएनएल या वोडाफोन आइडिया के प्रीपेड ग्राहक हैं और अपने नंबर जियो में पोर्ट कराना चाहते हैं तो इस ऑफर का लाभ आपको मिल सकता है। एक बार अपने पोर्ट नंबर को जनरेट करने के बाद आपको पास की किसी नजदीक रिचार्ज शॉप पर अपना नंबर जियो में पोर्ट कराना होगा। पोर्ट होने के बाद दुकानदार आपसे 200 रुपए लेगा और 200 रुपए में आपको दो महीने के लिए एक प्लान मिलेगा। आइए आगे बताते हैं कि इस प्लान में क्या-क्या बेनिफिट्स मिलेंगे।
90जीबी डाटा और फ्री कॉलिंग
200 रुपए चुकाने के बाद आपको पूरे दो महीने के लिए डेली 1.5जीबी डाटा मिलेगा। इतना ही नहीं यूजर्स को इस वैधता के दौरान प्रतिदिन 100एसएमएस भी दिए जाएंगे। अगर बात करें कॉलिंग की तो इस प्लान में पूरे दो महीने के लिए दूसरे नेटवर्क पर कॉलिंग बिल्कुल फ्री दी जाएगी। इन सबके बाद भी यूजर्स को इस प्लान जियो ऐप्स का एक्सेस बिल्कुल फ्री मिलेगा। इसे भी पढ़ें: Jio और Airtel में हुई बड़ी डील, क्या हैं इसके मायने?
नहीं लगेगी कोई पोर्ट फीस
अक्सर किसी नंबर को दूसरी कंपनी पर पोर्ट कराने पर पोर्ट फीस का भुगतान करना होता है। लेकिन, ग्राहकों को लुभाने के लिए कंपनी ने इस पोर्ट फीस को भी हटा दिया है। इसका मतलब सिर्फ 200 रुपए का भुगतान करने पर आप जियो ग्राहक बन सकते हैं। साथ ही ऊपर बताए गए सभी बेनिफिट्स का लाभ उठा सकते हैं।
How to port your Jio number
- पोर्ट कराने के लिए सबसे पहले आपको अपने फोन से 1900 पर एक SMS भेजना होगा।
- इस मैसेज में PORT के बाद स्पेस देकर अपना फोन नंबर एंटर करना होगा।
- SMS भेजने के कुछ समय बाद आपके फोन पर एक यूनिक पोर्टिंग कोड आएगा।
- इस कोड को लेकर आपको अपने नजदीक के रिचार्ज स्टोर जाना होगा।
- स्टोर पर आपसे आपका आधार कार्ड और यूनिक यूनिक कोर्ड मांगा जाएगा।