Jio अपने पैक की समाप्ति के बाद सभी प्रीपेड ग्राहकों के लिए ग्रेस प्लान ऑफर कर रही है। इस प्लान के अंदर अगर प्रीपेड यूजर का प्लान खत्म हो जाता है तो ग्राहक को जियो यूजर्स को 24 घंटे तक अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ दिया जाएगा। रिपोर्ट के अनुसार यह ग्रेस पीरियड प्लान खत्म होने के 24 घंटे तक ही वैध रहता है। इस दौरान आपको जियो से जियो पर अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती रहती है। हालांकि, कंपनी की ओर इस बात को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है।
फिलहाल इस ऑफर की जानकारी OnlyTech नाम की वेबसाइट पर सामने आई है। रिपोर्ट की माने तो यूजर के प्रीपेड प्लान खत्म होने का बाद यह ग्रेस प्लान अपने-आप ऐक्टिवेट हो जाएगा। हालांकि इसकी वैलिडिटी सिर्फ 24 घंटों की ही रहती है। वहीं, ग्रेस प्लान में कॉलिंग के लाभ के अलावा किसी प्रकार का डाटा और एसएमएस लाभ नहीं मिलेगा। इसे भी पढ़ें: Reliance Jio दे रहा है 120GB तक डाटा, ऐसे उठाएं फायदा
ग़ौरतलब है रिलायंस जियो ने हाल ही में 2399 रुपए का एक नया वर्क फ्रॉम होम प्रीपेड प्लान लॉन्च किया था। इस नए प्लान की वैलिडिटी 365 दिन की है, जिसमें हर दिन 2 जीबी डाटा मिलता है। वहीं, जियो से जियो पर अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ अन्य नेटवर्क के लिए 12,000 नॉन-जियो मिनट्स मिलते हैं। साथ ही प्रतिदनि 100 एसएमएस और जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन का लाभ भी दिया जा रहा है।
इस प्लान के साथ ही Jio ने नए वर्क फ्रॉम होम डाटा पैक भी जारी किए थे। इन डाटा पैक की कीमत 151 रुपए, 201 रुपए, 251 रुपए है, जिसमें क्रमश: 30 GB, 40GB और 50GB डाटा मिलता है। इन डाटा पैक को कभी भी इस्तेमाल किया जा सकता है। खासतौर पर जब आपके प्लान की में मिलने वाला डाटा खत्म हो रहा हो तो इन पैक का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसे भी पढ़ें: JioPhone यूजर्स भी कर पाएंगे Aarogya Setu ऐप डाउनलोड, कोरोना वायरस से बचाने में ऐसे करता है मदद
इसके अलावा जियो की ओर से पहले ही कई डाटा पैक ऑफर किए जा रहे हैं। इन डाटा पैक की कीमत 11 रुपए, 21 रुपए, 31 रुपए, 51 रुपए और 301 रुपए है। इन पैक में क्रमश: 0.8 GB, 1 GB, 2GB, 6GB और 12 GB डाटा मिलता है। ध्यान रहे डाटा पैक में किसी प्रकार की वैधता और कॉलिंग की सुविधा का लाभ नहीं मिलेगा।