Jio Phone 5G: जिओ हमेशा से ही अपनी सस्ती सर्विस और सस्ते मोबाइल से यूजर्स का ध्यान खींचता रहा है। सर्विस के बारे में बताने की जरूर नहीं कि कंपनी की वजह से ही फोन के टैरिफ रेट नीचे आए हैं लेकिन डिवाइस की बात करें तो यहां भी कंपनी ने सस्ता 4जी फीचर फोन लॉन्च कर कंपनी ने पूरे विश्व में हलचल मचा दी थी। इसके बाद पिछले साल कंपनी ने Jio Phone Next के साथ सस्ते 4जी स्मार्टफोन क्षेत्र में कदम रखा था और अब जिओ के सस्ते 5जी फोन को लेकर लीक्स आने लगे हैं। हाल में ही Jio Phone 5G मोबाइल बेंचमार्किंग साइट गीकबेंच पर भी सर्टिफाइड हो गया है। वहीं इस फोन के प्राइस और स्पेसिफिकेशन डिटेल्स भी सामने आ गए हैं।
Cheapest 5G Phone in India
सबसे पहले Jio Phone 5G के प्राइस की बात करें तो हाल में आई काउंटरप्वाइंट्स की रिपोर्ट में भी बताया गया था कि रिलायंस जियो का 5जी स्मार्टफोन भारत में 8,000 रुपये की शुरूआती कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि यह फोन अलग—अलग मैमोरी वेरिएंट में पेश किया जा सकता है जहां फोन की कीमत 8 हजार रुपये से लेकर 12 हजार रुपये तक हो सकती है। बता दें कि अभी तक भारत का सबसे सस्ता 5जी स्मार्टफोन LAVA Blaze 5G है जो 9,999 रुपये की कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध है।
Jio Phone 5G Specification
- 6.5 HD+ Display
- 4GB RAM
- 32GB Storage
- Pragati OS
- Qualcomm Snapdragon 480 5G
- 13MP + 2MP Rear Camera
- 8MP Selfie Camera
रिलायंस जिओ की ओर से अभी तक कंपनी के 5जी मोबाइल फोन Jio Phone 5G को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है लेकिन विभिन्न लीक्स और रिपोर्ट में जियोफोन 5जी के फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स शेयर किए जा रहे हैं। इन लीक्स के अनुसार जियो फोन 5जी कंपनी के 4जी स्मार्टफोन Jio Phone Next की तुलना में काफी समान होने वाला है और फीचर्स व स्पेसिफकेशन्स भी कुछ हद तक एक जैसे हो सकते हैं। नए स्मार्टफोन के तौर पर प्रमुख अपग्रेड फोन में मौजूद 5G Bands ही होंगे।
फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Jio Phone 5G में 1600 x 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.5 इंच की एचडी+ डिसप्ले दी जा सकती है जो आईपीएस एलसीडी पैनल पर बनी होगा। फोन में 60हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट देखने को मिल सकती है तथा स्क्रीन को ग्लास प्रोटेक्शन भी दी जा सकती है। लीक्स के अनुसार जियोफोन 5जी की डिसप्ले वॉटरड्रॉप नॉच स्टाईल वाली होगी।
यह भी पढ़ें: 5G Mobile Phones – 15,000 रुपये से कम कीमत वाले 5 सबसे बेस्ट 5G Phone
Jio Phone 5G में Pragati OS दिया जा सकता है जो जियोफोन नेक्स्ट में भी देखा गया था। इस ऑपरेटिंग सिस्टम का निर्माण Google द्वारा खास तौर पर इंडियन मोबाइल यूजर्स के लिए किया गया है जिसमें भारतीय भाषाओं को सपोर्ट भी मिलता है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए Jio Phone 5G में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 480 चिपसेट दिया जा सकता है। यह 5जी मोबाइल फोन 4 जीबी रैम + 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज लॉन्च हो सकता है जिसमें एक्स्ट्रनल माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट भी दिया जाएगा।।
फोटोग्राफी के लिए जियोफोन 5जी में डुअल रियर कैमरा दिए जाने की बात सामने आई है। लीक्स के अनुसार यह 5जी फोन 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर सपोर्ट करेगा जिसके साथ 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी लेंस दिया जाएगा। यह सेकेंडरी सेंसर एक मैक्रो लेंस हो सकता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।