Jio लेकर आया अपने यूजर्स के लिए खास 152 रुपये का प्लान, हर दिन मिलेगा .5GB Data और Unlimited Call Free

Reliance Jio, Airtel और Vodafone Idea तीनों की टेलीकॉम कंपनियां इंडिया में अपने प्रीपेड प्लान्स के टैरिफ रेट बढ़ा चुकी है। कुछ प्लान जहां बंद कर दिए गए हैं तो वहीं बाकी प्लान के प्राइस में वृद्धि कर दी गई है। जियो ग्राहकों के लिए टैरिफ प्लान बढ़ाने के बाद अब कंपनी ने Jio Phone यूजर्स को भी झटका देते हुए जियोफोन प्लान्स की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। इन सबके बीच जियो फोन उपभोक्ताओं के लिए कंपनी 152 रुपये का एक नया प्लान भी लेकर आई है, जिसकी डिटेल आगे शेयर की गई है।

JioPhone Rs 152 Plan

रिलायंस जियो द्वारा लाया गया यह नया 152 रुपये का प्लान जियोफोन यूजर्स के लिए ही पेश किया गया है। यह प्रीपेड प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। प्लान में मिलने वाले फायदों की बात करें तो कंपनी इस प्लान के तहत यूजर्स को हर दिन 0.5GB यानी 500एमबी 4जी डाटा दे रही है। 500एमबी प्रतिदिन के हिसाब से पूरे प्लान के तहत जियोफोन यूजर्स कुल 14 जीबी इंटरनेट डाटा का इस्तेमाल कर पाएंगे।

jio phone new recharge plan rs 152 giving daily 500mb data unlimited call free offer

डेली 500 एमबी डाटा के साथ ही कंपनी अपने प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग दे रही है जिनका यूज़ किसी भी नेटवर्क पर फ्री किया जा सकता है। इसके अलावा जियोफोन पर काम करने वाला 152 रुपये का प्लान कुल 300 एसएमएस लेकर आता है जिनका इस्तेमाल 28 दिनों में कभी भी किया जा सकता है। रिलायंस जियो के इस प्लान में JioTV, JioCinema, JioSecurity और JioCloud का भी एक्सेस प्राप्त होता है। यह भी पढ़ें : यह है Jio, Airtel और Vodafone Idea का सबसे सस्ता प्लान, देखें कितना रुपया है दाम क्या मिलता है लाभ

JioPhone के 28 दिन वाले प्लान

जियोफोन यूजर्स के लिए लाए गए अन्य 28 दिनों की वैधता वाले प्लान्स की बात करें तो इनमें 186 रुपये वाला प्लान शामिल है। यह प्लान पहले 155 रुपये में मिलता था लेकिन अब कंपनी ने इसकी कीमत में 31 रुपये की वृद्धि कर दी है। इस प्लान के तहत कस्टमर को हर दिन 1 जीबी 4जी डाटा मिलता है। साथ ही 100एसएमएस प्रतिदिन और अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ भी प्राप्त होता है।

jio phone new recharge plan rs 152 giving daily 500mb data unlimited call free offer

JioPhone का एक प्लान 185 रुपये का आता है जिसकी कीमत भी बढ़कर अब 222 रुपये हो गई है। रिलायंस जियो ने इस प्लान को 37 रुपये महंगा कर दिया है। इस प्लान के जियोफोन यूजर्स को प्रतिदिन 2 जीबी इंटरनेट डाटा दिया जाता है। यानी पूरे प्लान में कुल 56 जीबी डाटा मिलता है। इसके साथ ही उपभोक्ताओं को हर दिन 100 एसएमएस मिलते हैं तथा अनलिमिटेड वॉयस कॉल प्राप्त होती है।

LEAVE A REPLY