बुरी खबर! सस्ता नहीं महंगा होगा JioPhone Next 4G स्मार्टफोन, जानें क्या है इसके पीछे का कारण

Reliance ने इस साल जून में 4G स्मार्टफोन JioPhone Next का ऐलान किया था, जिसकी सेल 10 सितंबर को होनी थी। लेकिन, ग्लोबल सेमीकंडक्टर चिपसेट की कमी के कारण JioPhone Next की सेल आगे बढ़ा दी गई है। कंपनी ने ऑफिशियल घोषणा कर जानकारी दी कि जियोफोन नेक्सट दिवाली से पहले सेल किया जाएगा। वहीं, अब इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट में जानकारी सामने आई है कि कि भारतीय टेलीकॉम दिग्गज भारत में Jio Phone नेक्स्ट की कीमत में बदलाव कर सकता है।

JioPhone Next के लिए चुकानी होगी ज्यादा कीमत

हालांकि, अभी तक कंपनी की ओर से JioPhone नेक्स्ट कीमत के बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। लेकिन, कई रिपोर्ट्स ने सुझाव दिया है कि स्मार्टफोन की कीमत 3,499 रुपए हो सकती है। वहीं, अब इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, JioPhone नेक्स्ट की कीमत अफवाह से अधिक होने की संभावना जताई जा रही है। इंडस्ट्री विशेषज्ञों के अनुसार, वैश्विक चिप की कमी ने घटकों की कीमतों में 20 प्रतिशत की वृद्धि की है, जिससे कई स्मार्टफोन निर्माताओं को अपने फोन की कीमतों में वृद्धि करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा, जिसका सीधा असर JioPhone Next के प्राइस पर पड़ेगा। इसे भी पढ़ें: इस मामले में Airtel को पीछे छोड़ Reliance Jio फिर रही रेस में आगे, Vi को लगा तगड़ा झटका

JioPhone Next Price In India Specs Sale from 10 september

रिपोर्ट में आगे जानकारी दी गई है कि JioPhone नेक्स्ट की शेल्फ लाइफ बहुत सीमित होगी क्योंकि टेलीकॉम दिग्गज को अगले साल के लिए नए SKU के लिए कंपोनेंट्स की खरीद शुरू करनी होगी। आने वाले 6-8 महीनों में कलपुर्जे की कीमतें बढ़ेंगी, जिससे खरीद के लिए उपलब्धता का समय भी बढ़ जाएगा।

top-features-and-price-of-cheap-4g-smartphone-jio-phone-next 91Mobiles Hindi

JioPhone Next स्पेसिफिकेशन्स

लीक रिपोर्ट के अनुसार जियोफोन नेक्स्ट को 5.5 इंच की एचडी डिसप्ले दी जाएगी। इसके अलावा JioPhone Next को डुअल सिम के साथ आएगा जो 4G VoLTE सपोर्ट करेगा। लीक के मुताबिक इस फोन में एंडरॉयड 11 का ‘गो’ एडिशन दिया जाएगा तथा प्रोसेसिंग के लिए जियोफोन नेक्स्ट को क्वॉलकॉम के स्नैपड्रैगन 215 चिपसेट से लैस किया जाएगा। बताया जा रहा है कि Reliance Jio और Google का यह फोन 2जीबी रैम और 3 जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च होगा जो 16जीबी और 32जीबी इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करेगा। इसे भी पढ़ें: Jio Exclusive offer के साथ आया itel A48 स्मार्टफोन, 6399 रुपये के फोन के साथ मिलेंगे 4500 रुपये के एक्स्ट्रा फायदे

फोटोग्राफी के लिए इस फोन में बैक पैनल एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेंसर देखने को मिलेगा तथा सेल्फी के लिए यह नया जियो फोन 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करेगा। लीक के मुताबिक जियोफोन नेक्स्ट को 2,500एमएएच बैटरी के साथ बाजार में उतारा जाएगा। बता दें कि रिलायंस जियो ने अभी तक JioPhone Next की स्पेसिफिकेशन्स पर से पर्दा नहीं उठाया है लेकिन इन्हें अभी पुख्ता करार नहीं दिया जा सकता है।

1 COMMENT

  1. मार्केट के हिसाब से अगर जिओ फोन नेक्स्ट लोगोंको परवडता हैं तो ठीक हैं वरना इसे लॉन्च करके नुकसान उठाना बेवकूफी होगी

LEAVE A REPLY