महीने भर चलने वाले Jio के प्लान, कीमत 75 रुपए से शुरू, डाटा और कॉलिंग भी हैं शामिल

रिलायंस जियो अपने 4G स्मार्टफोन यूजर्स के साथ ही अपने 4G फीचर फोन यूजर्स का भी ध्यान रखती है। इसलिए कंपनी समय-समय पर जियोफोन यूजर्स के लिए भी शानदार ऑफर की पेशकश करती रहती है। वहीं, अब Jio Phone Next 4G की लॉन्चिंग के बाद से एक बार फिर से उम्मीद की जा रही है कि कंपनी शायद JioPhone यूजर्स के लिए नए प्लान की पेशकश कर सकती है। हालांकि, जब तक कंपनी नए प्लान पेश नहीं करती तो तब तक आप जियोफोन के महीने भर चलने वाले कुछ प्लान को देख सकते हैं। इन प्लान में फ्री कॉलिंग से साथ ही फ्री डाटा भी ऑफर किया जाता है। आइए आगे आपको JioPhone Prepaid Plan के बारे में बताते हैं जो कि 28 दिन की वैधता के साथ आते हैं।

75 रुपए वाला प्लान

रिलायंस जियो के इस प्लान में 28 दिन की वैलिडिटी मिलती है। प्लान में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलता है। प्लान में टोटल 3GB डेटा दिया जाता है। इस किफायती प्लान में यूजर्स को 50 SMS भेजने की सहूलियत के साथ जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जाता है। इसे भी पढ़ें: इस दिवाली Jio Phone Next 4G खरीदने का है प्लान? यहां जानें जरूरी बातें

reliance-jio

JioPhone का 125 रुपए वाला प्लान

अगर बात करें 125 रुपये वाले जियो फोन प्रीपेड रीचार्ज प्लान के बारे में तो इस प्लान के साथ यूजर्स को प्रतिदिन 0. 5 जीबी हाई-स्पीड डाटा और 28 दिनों की वैधता के साथ प्लान में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलता है। इसके अलावा अनलिमिटेड जियो-टू-जियो वॉयस कॉलिंग और 300 एसएमएस भी दिए जा रहे हैं।

Reliance jio Phone vs jioPhone Next which is best to buy

JioPhone का 155 रुपए वाला प्लान

वहीं, 155 रुपये वाले Jio Phone प्लान में यूजर्स को प्रतिदिन 1 जीबी हाई-स्पीड डाटा और 28 दिनों की वैधता के साथ सभी नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग मिलती है। इसके अलावा प्लान में प्रतिदिन 100 एसएमएस दिए जा रहे हैं। इसे भी पढ़ें: 1499 रुपये में JioPhone या 1999 रुपये में JioPhone Next, जानें किसकी खरीदारी में है समझदारी

Photo: thequint
Photo: thequint

JioPhone का 185 रुपए वाला प्लान

आखिर में 200 रुपए से कम में आखिरी 185 रुपए का प्लान आता है। इसमें जियो फोन यूज़र्स को हर दिन 2 जीबी हाई-स्पीड डाटा और प्रतिदिन 100 एसएमएस मिलते हैं। इस प्लान की वैधता भी 28 दिनों की है। इसके अलावा प्लान में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलता है।

Note: जियोफोन में जियो का सिम होने पर ही ये प्लान काम करेंगे।

LEAVE A REPLY