Jio Cheapest Plan: Indian Telecom Market में सबसे नई और पॉपुलर दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) शुरु से ही अपने यूजर्स को कमाल के किफायती प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान्स देकर एक खास स्थान पर बैठी हुई। वहीं, 26 जुलाई से चल रही 5G Spectrum Auction को लेकर भी विश्लेषकों का कहना है कि बोली में शामिल कंपनियों में अंबानी की रिलायंस जियो सबसे आक्रमक तरीके से बोली लगा सकती है और जल्द से जल्द से देश में Jio 5G की शुरुआत कर सकती है। लेकिन, हम आपको जियो 5जी के शुरु होने से पहले इस आर्टिकल में Jio के सबसे किफायती प्लान (Jio Cheapest Recharge Plan) की जानकारी देने वाले हैं। कंपनी के पास कॉलिंग और डेली डाटा के लाभ के साथ सबसे सस्ता प्लान 100 रुपये भी कम कीमत में उपलब्ध है। लेकिन, ध्यान सिर्फ एक बात का रहे कि यह प्लान जियोफोन इस्तेमाल कर रहे यूजर्स के ही काम आएगा। आइए आगे आपको इस प्लान के बारे में पूरी जानकारी देते हैं।
Jio का सबसे सस्ता रिचार्ज
यह रिलायंस जियो का फिलहाल सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान है जो कि जियोफोन यूजर्स के काम का है। आगे प्लान के लाभ की जानकारी देने से पहले आपको बता दें कि कीमत बढ़ने से पहले रिलायंस जियो के 75 रुपये वाले प्लान में 28 दिन की वैलिडिटी मिलती थी। इसके अलावा, प्लान में टोटल 3GB डाटा दिया जाता था। आइए आगे जानते हैं कि अब प्लान में क्या लाभ मिलते हैं। इसे भी पढ़ें: Jio 5G कब होगा लॉन्च, क्या होंगे प्लान, कैसे मिलेगी SIM और कितना होगा Price, जानें
जियो का कॉलिंग और डाटा वाला सबसे सस्ता रिचार्ज
- जियो के 75 रुपये वाले रिचार्ज प्लान में 23 दिन की वैलिडिटी मिलती है। प्लान में किसी भी नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग का फायदा मिलता है।
- इसके अलावा प्लान में हर दिन 100 MB डाटा और पूरे 23 दिन तक 200 MB डाटा दिया जाता है। इस हिसाब से प्लान में कुल 2.5GB डाटा मिलता है।
- वहीं, सस्ते रिचार्ज प्लान में 50 SMS भेजने का लाभ भी मिलता है। साथ ही यूजर्स को इस रिचार्ज में जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन बिल्कुल फ्री दिया जाता है।
कितना फास्ट होगा Jio 5G?
रिलायंस जिओ से पहले अगर सरकारी आकंड़ों की बात करें तो दूरसंचार मंत्रालय यह साफ कह चुका है कि आने वाला 5जी मौजूदा 4जी से 10 गुणा ज्यादा फास्ट होगा। मंत्रालय के अनुसार 5G Network पर 20Gbps तक की डाउनलोड स्पीड मिल सकती है। वहीं Reliance Jio द्वारा किए गए 5जी ट्रॉयल्स पर नज़र डालें तो Jio 5G 1Gbps स्पीड पर अपना नेटवर्क टेस्ट कर चुका है। वहीं जमीनी स्तर पर देखा जाए तो रिलायंस जिओ नेटवर्क पर 420Mbps download speed तथा 412Mbps upload speed मिलने के आसार हैं जिसमें 11ms latency यानी सिर्फ 11 माइक्रोसेकेंड की लेटेंसी रहेगी।