खुशखबरी : Jio का 75 रुपये वाला सबसे सस्ता प्लान रहेगा जारी, बस ये हैं बदलाव

Jio ने अपने सभी प्रीपेड प्लान के शुल्क बढ़ा दिए हैं। कंपनी ने सभी प्लान में लगभग 20 फीसदी की बढ़ोतरी की है। इसी कड़ी में कंपनी ने अपने 75 रुपये वाले Jio Phone के मासिक प्लान की कीमत को बढ़ाकर 91 रुपये का कर दिया था जिसे आज से लागू होना था। परंतु कंपनी ने 75 रुपये वाले को ही जारी रखा है और अब तक 91 रुपये वाले मंथली प्लान को अपडेट भी नहीं किया है। हालांकि Jio Phone के इस 75 रुपये वाले प्लान में कंपनी ने बिना बताए चुपके से थोड़ा बदलाव जरूर किया है। पहले जहां इस प्लान में 28 दिनों की वैधता मिलती थी वहीं अब इसकी वैलिडिटी 23 दिनों की कर दी गई है। यानी की यूजर्स को कीमत में भले ही महंगा न लगे लेकिन 5 दिन का झटका जरूर लगा है।

कितना पड़ेगा भारी

Reliance Jio के इस 75 रुपये वाले प्लान में पहले 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ 3जीबी मंथली डाटा देती थी जो कि जियो फोन यूजर्स के हिसाब से काफी अच्छा कहा जा सकता था। इस प्लान में हर रोज 100 एमबी डाटा मिलती थी और अलग से कंपनी 200 एमबी डाटा बेनिफिट देती थी। यानी कि 28 दिनों में 2800 एमबी + 200 एमबी यानी कि लगभग 3 जीबी डाटा। इसके अलावा 50 मैसेज के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और जियो ऐप्स की सर्विस भी दी जा रही थी। परंतु नए प्लान में ये बेनिफिट्स काफी कम हो जाएंगे। इसे भी पढ़ें : मोबाइल रिचार्ज हुआ महंगा, क्या अब 28 की जगह 30 दिनों का होना चाहिए प्लान!

jio-phone-rs-75-plan-will-be-continue-with-23-days-validity

अब अपडेट प्लान की बात करें तो Jio के इस 75 रुपये वाले इस प्लान की वैधता 28 दिनों से घटाकर 23 दिनों की कर दी गई है। हालांकि अब भी कंपनी अनिलिमिटेड कॉलिंग दे रही है और हर रोज 100 एमबी डाटा के साथ 200 एमबी अडिशनल डाटा दे रही है। यानी कि 23 दिनों में कुल 2.5 जीबी डाटा यूजर्स को मिल रहा है जो कि पहले से लगभग 500 एमबी कम है। 50 एसएमएस और जियो ऐप्स की बेनिफिट्स अब भी मिल रही है लेकिन यूजर्स को जो नुकसान हुआ है वह है कॉलिंग और डाटा में। 5 दिन कम वैधता की वजह से अनलिमिटेड कॉलिंग 5 दिन कम मिलेंगे और 500 एमबी डाटा भी कम हो गया है। इसे भी पढ़ें : Jio, Airtel और Vi के 1GB Data per Day वाले प्लान, यहां जानें सभी की फुल डिटेल

देखें लेटेस्ट वीडियो : Jio Hikes Prepaid Tariff Price: New Recharge Plan 2021, Jio Vs Airtel Plan

रिलायंस जियो ने पिछले माह 28 नवंबर को अपने सभी प्रीपेड प्लान को अपडेट होने की जानकारी दी थी जाहं शुल्क में इजाफा किया गया था। वहीं आज से कंपनी के सभी नए प्लान एक्टिव हो गाए हैं और यूजर्स को पहले से लगभग 20 फीसदी ज्यादा शुल्क चुकाना होगा।

LEAVE A REPLY