टेलीकॉम जगत में हंगामा मचाने वाली टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने जब अपना 0 रुपये वाला 4जी फीचर फोन पेश किया था तो टेलीकॉम कंपनियों के साथ ही मोबाईल कंपनियो को भी झटका लगा था। इस फोन को पाने वालों की भारी भीड़ उमड़ी थी और कंपनी ने भी लाखों की संख्या में यह फोन लोगों तक डिलीवर किया था। जियोफोन को लेकर अब एक और चौंकाने वाली खबर सामनें आई है जिसके अनुसार जियो का यह फोन सबसे बड़ी कंपनी सैमसंग को पीछे छोड़ते हुए देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली फीचर फोन बन गया है।
रिसर्च फर्म काउंटरप्वाइंट ने अपनी रिपोर्ट के जरिये इस बात को सार्वजनिक किया है। इस रिपोर्ट के मुताबिक फीचर फोन सेग्मेंट में साल 2017 की अंतिम तिमाही में जियोफोन सैमसंग को पीछे छोड़ते हुए देश का सबसे ज्यादा बिकने वाला फीचर फोन बन गया है। इस तिमाही में जियोफोन की 50 मिलियन यानि 5 करोड़ से भी ज्यादा यूनिट बिकी है।
इस रिपोर्ट के मुताबिक अक्टूबर-दिसंबर 2017 के दौरान जियोफोन की जहां 5 करोड़ से यूनिट बिकी है वहीं इससे पहले इस फोन की 3 से 3.5 करोड़ यूनिट की बिकती थी। इस समय सीम के दौरान 2,000 रुपये से कम कीमत वाले फोन के बाजार में अकेले जियोफोन का हिस्सा 27 प्रतिशत था।
Jio vs Airtel : जानें किसके प्लान्स है बेस्ट
गौरतलब है कि जियोफोन की इस रिकॉर्ड तोड़ सेल के चलते देश के फीचर फोन बाजार में 43 प्रतिशत तक की वृद्धि आंकी गई है। वहीं कुछ दिनों पहले ही रिलायंय जियो ने बताया था कि अपनी शुरूआत के बाद से अब कंपनी की आय में मुनाफा भी शामिल होने लगा है।