रिलायंस ने अपने स्मार्ट फीचरफोन यानी Jio Phone में सितंबर, 2018 में यूजर्स को तोहफा देते हुए व्हाट्सऐप का सपॉर्ट दिया था। इसके बाद व्हाट्सऐप ने अपने ऐप को ऑप्टिमाइज किया और सभी KaiOS फोन्स के लिए उपलब्ध करा दिया था। लेकिन, उस समय जियो फोन यूजर व्हाट्सएप का इस्तेमाल सिर्फ चैट के लिए ही कर सकते थे। वहीं, अब एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसके अनुसार Jio Phone यूजर्स Whatsapp में स्टेटस फीचर का इस्तेमाल कर पाएंगे।
अभी तक यूजर्स जियो फोन में व्ह्टासऐप पर कोई स्टेटस पोस्ट नहीं कर सकते हैं। लेकिन, एक रिपोर्ट में पता चला है कि जल्द ही जियो फोन में व्हाट्सऐप स्टेटस फीचर आ जाएगा। नया फीचर जियो फोन में किसी एंडरॉयड या आईफोन डिवाइस में दिखने वाले स्टेटस फीचर की तरह ही होगा।
बता दें कि फेसबुक के मालिकाना हक वाले वॉट्सऐप ने पिछले साल जुलाई में KaiOS वाले सभी फोन्स में वॉट्सऐप सपॉर्ट जारी किया था। दूसरी ओर रिपोर्ट की मानें तो जियो फोन के लिए वॉट्सऐप में स्टेटस फीचर अभी ‘गोल्ड स्टेज’ में है जिसका मतलब है कि यह रोलआउट के लिए तैयार है। एंड्रॉयड सेंट्रल के साथ एक इंटरव्यू में काईओएस में वॉट्सऐप के सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग प्रमुख जो ग्रिनस्टीड ने इस बात की जानकारी दी है। इसे भी पढ़ें: Jio Fiber का बड़ा धमाका: मंथली मिलेगा 15,000GB तक डाटा, जानें पूरी डिटेल
गौरतलब है कि जियोफोन और जियोफोन 2 काई ओएस पर कार्य करता है जो फायरफॉक्स वेब सोर्स पर आधारित है। यह काफी हल्का है और कम कीमत के 4 में स्मार्ट फीचर्स के उपयोग के लिए बनाया गया है। इसके अलावा फोन में यूट्यूब डाउनलोड करने का ऑप्शन कुछ समय पहले ही दे दिया गया था। इसे भी पढ़ें: Jio का धाकड़ ऑफर: मुफ्त दे रहा 10GB डाटा, जानें कैसे मिलेगा इसका लाभ
कैसे करें जियोफोन में यूट्यूब इंस्टॉल
अपने जियोफोन या जियोफोन 2 में जियोस्टोर से जाकर आप इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं। ऐप स्टोर पर यूट्यूब इंटरटेनमेंट की सेग्मेंट में मिलेगा। यहां से डाउनलोड कर इसे इंस्टॉल किया जा सकता है। एक बार इंस्टॉल हो जाता है तो फिर आपको साइन इन करना होगा। आप अपने जीमेल अकाउंट से इसे साइन इन कर सकते है और इसके बाद जियोफोन में यूट्यूब का मजा लिया जा सकता है।
hi