यहां देखें जियो के सभी प्लान की लिस्ट, जानें किस रिचार्ज में मिलेगा कितना फायदा

जियो इस समय इंडियन टेलीकॉम कंपनियों में एक ऐसी कंपनी है जो यूजर्स की जरुरत के हिसाब से फ्री कॉलिंग के साथ ज्यादा डाटा वाले प्लान ऑफर करती है। Jio का लगभग हर एक रिचार्ज पैक (Best Jio recharge plans) अनलिमिटेड कॉल, डाटा और एसएमएस के साथ आता है। इतना ही नहीं कंपनी के सभी रिचार्ज में जियो ऐप्स जैसे JioChat, JioCinema, JioTV का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है। जियो की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए आज हम आपको 2022 (Jio prepaid recharge plans in 2022) में कंपनी द्वारा ऑफर किए जाने वाले सभी प्रीपेड पैक के बारे में जानकारी देने वाले आइए आपको विस्तार से बताते हैं जियो के सभी प्रीपेड पैक के बारे में सबकुछ।

Jio का 1GB डाटा वाला प्लान

Jio का 149 रुपए वाला प्लान :  इस प्लान की कीमत 149 रुपए है। इस प्रीपेड प्लान में 20 दिनों के लिए कुल रोज़ 1जीबी इंटरनेट डाटा भी मिलेगा। प्लान के साथ जियो से किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलेगी।

Jio का 179 रुपए वाला प्लान : जियो के 1 जीबी डेली डाटा प्लान के लिए दूसरा आॅप्शन है 179 रुपये का प्लान। इसमें आपको 24 दिनों की वैधता मिलती है और हर रोज आप 1 जीबी डाटा का लाभ ले सकते हैं। यानी कि 24 दिनों में आपको 24जीबी 4जी डाटा मिलता है। इसके साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 एसएमएस भी दिए जा रहे हैं। इन सबके साथ आपको जियो ऐप बेनिफिट मुफ्त मिलेगा।

Jio का 209 रुपए वाला प्लान  मंथली रिचार्ज के लिए कंपनी के पास 209 रुपये का एक प्लान है जिसमें आपको 28 दिनों की वैधता के साथ कुल 28 जीबी जियो डाटा मिलता है। अर्थात् हर रोज आप 1जीबी डाटा का उपयोग कर पाएंगे। इसके साथ ही भारत में भी नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग और 100 एसएमएस भी दिया जा रहा है।

reliance jio 5g phone internet plans and network in india

Jio के 1.5जीबी डाटा वाले प्लान

Jio का 119 रुपए वाला प्लान: 1.5जीबी डेली डाटा के साथ 119 रुपये का जियो का यह सबसे सस्ता प्लान है। इस रिचार्ज में 14 दिन की वैधता के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग, 300 एमएसएम और डेली 1.5GB डाटा यानी कुल 21जीबी डाटा मिलता है। इसके अलावा कंपनी जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी ऑफर कर रही है।

Jio का 199 रुपए वाला प्लान : जियो के 199 रुपये वाले प्लान में कंपनी 1.5 जीबी डेटा डेली मुहैया करा रही है और इस प्लान की वैधता 23 दिनो की है। ऐसे में आपको कुल 34.5 जीबी 4जी डाटा मिलेगा। वहीं इसके साथ ही सभी नेटवर्क पर आपको अनलिमिटेड कॉलिंग सर्विस मिल जाती है और कंपनी रोजाना आपको 100 एसएमएस भी देती है। इसके अलावा कंपनी जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी ऑफर कर रही है।

Jio का 239 रुपए वाला प्लान:1.5 जीबी डाटा में कंपनी ने एक 239 रुपए भी प्लान लॉन्च किया है। इस प्लान में 28 दिनों की वैधता मिलती है और आप कुल 42 जीबी डाटा का उपयोग कर पाएंगे। इसके साथ ही फ्री कॉलिंग और डेली 100 एसएमएस की सुविधा भी कंपनी दे रही है।

Jio का 259 रुपए वाला प्लान: जियो का एक कैलेंडर मंथ प्लान है जिसमें कंपनी 1.5 जीबी डाटा के साथ पूरे महीने की वैधता दे रही है। अर्थात् यदि महीना 30 का है तो आपको 30 दिनों की वैधता मिलेगी वहीं यदि 31 दिन का महीना है तो आपको पूरे 31 दिनों की वैधता मिलेगी। इसमें भी कॉलिंग, एसएमएस और ऐप बेनिफिट्स आपको मिल जाते हैं। इसे भी पढ़ें: Jio, Airtel और VI का 598 रुपए वाला प्लान, जानें किसके रिचार्ज में मिलेंगे ज्यादा बेनिफिट्स

reliance jio 5g phone price in india could rs 2500 jio android smartphone launch

Jio का 479 रुपए वाला प्लान: Jio का 479 रुपए वाला प्लान: 479 रुपए के प्रीपेड प्लान की बात करें, तो यह प्लान प्रतिदिन 1.5 जीबी डेटा बेनिफिट के साथ आता है और इसमें आपको 56 दिन तक की वैधता मिलती है। इस प्लान में भी आपको फ्री कॉलिंग और डेली 100 SMS भी मिल जाते हैं। इसके अलावा जियो ऐप बेनिफिट्स भी मिलेंगे।

Jio का 666 रुपए वाला प्लान: जियो का 666 रुपए वाला प्लान एक लंबी वैलिडिटी वाला प्लान है। इसमें आपको कुल 84 दिनों की वैधता मिल जाती है। इसके साथ ही कंपनी हर रोज 1.5 जीबी डेटा, 100 एसएमएस और सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन देती है। इसे भी पढ़ें: Jio Vs Airtel Vs Vodafone idea: 100GB तक डाटा और फ्री कॉल वाला कौनसा है बेस्ट प्लान

Jio POS Lite Airtel Thanks app SuperHero commission on mobile number recharge

Jio का 2545 रुपए वाला प्लान: जियो का 2545 रुपये वाले प्लान की वैधता 336 दिन की है। इसमें डेली 1.5 जीबी डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और हर दिन 100 एसएमएस के साथ जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है। इस प्लान में आपको कुल 504 जीबी डाटा मिल जाता है। 

Jio के 2GB डाटा वाले प्लान

Jio का 249 रुपए वाला प्लान: Jio का 249 रुपए वाला प्लान:  इस रिचार्ज में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इसके साथ डेली 100 एसएमएस और कुछ जियो ऐप्स की सुविधा मिलती है। इस प्लान की वैधता 23 दिनों की है और इसमें आपको कुल 46 जीबी डाटा मिल जाता है।

Jio का 299 रुपए वाला प्लान: 299 रुपये वाले  इस प्लान में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा के साथ 28 दिनों के लिए रोज़ 2 जीबी 4G डाटा मिलेगा। इसके साथ-साथ 100 एसएमएस रोज और कुछ जियो ऐप्स की सुविधा दी जा रही है। इसे भी पढ़ें: यहां देखें Airtel के सभी रिचार्ज प्लान्स की लिस्ट, प्रतिदिन डाटा व कॉलिंग से लेकर वैलिडिटी तक का पूरा ब्यौरा

Jio का 533 रुपये वाला प्लान: इस प्लान में कंपनी की ओर से 56 दिन की वैधता के साथ डेली 2जीबी डाटा दिया जा रहा है। वहीं, रिचार्ज में अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग, 100 एसएमएस रोज और कुछ जियो ऐप्स की सुविधा दी जा रही है।

Reliance jio subscribers reach 38 crores last financial quarter 1284 crore GB 87634 minute voice call

Jio का 719 रुपए वाला प्लान: Jio का 719 रुपए वाला प्लान:  2 जीबी डाटा के लिए कंपनी का यह लंबी वैलिडिटी प्लान है। इस प्लान की कीमत 719 रुपए है और वैधता 84 दिनों की है। वहीं, इसमें भी सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा के साथ 100 एसएमएस डेली व कुछ जियो ऐप्स की सुविधा मिलेगी। इसके तहत आपको कुल 168 जीबी डाटा मिलता है।

Jio का 2,879 रुपए वाला प्लान: जियो के 2,879 रुपए वाले प्लान की वैलिडिटी 365 दिन यानी एक साल है। इस प्लान में हर दिन 2 जीबी डाटा ऑफर किया जाता है। इस तरह ग्राहकों को कुल 730 जीबी डेटा मिलता है। प्लान के साथ जियो से किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलेगी।

Jio का 2.5GB डाटा वाला प्लान

इस लिस्ट में कंपनी का एक ही रिचार्ज है जो कि एक साल की वैधता के साथ आता है। Rs 2,999 Jio recharge plan में कुल 912.5 GB data (डेली 2.5GB) मिलता है। वहीं, इस प्लान की वैधता 365 days है। इतना ही नहीं प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 100 SMS डेली और जिओ ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।

Jio के 3GB डाटा वाले प्लान

Jio का 419 रुपए वाला प्लान: 3 जीबी डाटा के साथ जियो का यह सबसे छोटा प्लान जो 28 दिनों की वैधता के साथ आता है। इसमें आपको कुल 84 जीबी इंटरनेट डाटा मिलता है। इसके साथ-साथ 100 एसएमएस रोज और कुछ जियो ऐप्स की सुविधा मिलेगी। वहीं, रिचार्ज में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलेगी।

Jio का 1,199 रुपए वाला प्लान : इस 1,199 रुपए वाले जियो के इस रिचार्ज प्लान में आपको कुल 84 दिनों की वैधता मिलती है जहां कंपनी हर रोज 3 जीबी इंटरनेट डेटा मुहैया करा रहा है। 84 दिनों में आपको कुल 252 जीबी डाटा दिया जा रहा है। इसके साथ ही नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा के साथ-साथ हर दिन 100 एसएमएस और जियो ऐप्स की सुविधा मिलती है।

Jio Android SmartPhone price could be 4000 mukesh ambani plan 200 million unit next two years

Jio का 4,199 रुपए वाला प्लान:  जियो के पास 3 जीबी डेली डाटा के लिए एक वार्षिक प्लान भी है। इस प्लान में पूरे 365 दिनों की वैधता मिलती है और आपको हर रोज कंपनी 3 जीबी डाटा देती है। यानी कि साल भर में कुल 1,095 जीबी डाटा का उपयोग आप कर पाएंगे। इतना ही नहीं इसमें आपको किसी भी नेटवर्क पर देश भर में फ्री कॉलिंग के साथ जियो ऐप्स और डेली 100 एसएमएस मुफ्त मिलता है।

नो डेली लिमिट डाटा प्लान

Jio का 296 रुपए वाला प्लान: रिलायंस जियो के 296 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में यूजर्स को 30 दिन की वैलिडिटी मिलती है। इस प्लान में यूजर्स को बिना FUP लिमिट के 25GB का डाटा मिलता है। इस प्लान के में यूजर्स को बाकी सारे बेनिफिट 127 रुपये वाले प्लान की तरह मिलते हैं।

reliance jio 5g phone internet plans and network in india

जियो के वैल्यू प्लान

Jio का 155 रुपए वाला प्लान: इस प्लान की कीमत 155 रुपए है। इसके साथ प्लान में 28 दिनों के लिए कुल 2 जीबी इंटरनेट डाटा भी मिलेगा। डाटा के अलावा प्लान में फ्री कॉलिंग और टोटल 300 एसएमएस का लाभ मिलेगा।

Jio का 395 रुपए वाला प्लान: इस प्लान की कीमत 395 रुपए है। इसके साथ प्लान में 84 दिनों के लिए कुल 6 जीबी इंटरनेट डाटा भी मिलेगा। डाटा के अलावा प्लान में फ्री कॉलिंग और टोटल 100 एसएमएस डेली फ्री मिलते हैं।

Jio का 1559 रुपए वाला प्लान: यह एक लंबी वैधता वाला प्लान है। इस रिचार्ज में यूजर्स को 336 दिनों की वेलिडिटी मिलती है। इस वैधता के दौरान यूजर्स को कुल 24जीबी का डाटा मिलता है। इस डाटा और वैधता के अलावा इस रिचार्ज में अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ भी मिलता है।

3 COMMENTS

LEAVE A REPLY