30 दिन चलेंगे जियो के ये रिचार्ज, 181 से शुरू होता है प्राइस

Highlights
  • Jio के पास 30 दिन वाले कुल पांच रिचार्ज प्लान हैं।
  • Jio Rs 181, Rs 241 और Rs 301 प्लान एक डाटा वाउचर हैं।
  • Jio ने हाल ही में Rs 349 plan को पेश किया था, जिसमें डेली डाटा मिलता है।
Highlights

टेलीकॉम कंपनी Reliance Jio ने हाल ही में 30 दिनों की वैधता वाले अपने नए प्री-पेड प्लान को लॉन्च किया था। वहीं, इसके बाद जियो यूजर्स के पास कुल 6 ऐसे प्री-पेड प्लान हो गए हैं जिनके साथ 30 दिनों की वैधता मिलती है। आज की इस आर्टिकल में हम आपको जियो के इन 6 प्लान के बारे में बताएंगे, जिसमें आपको 28 दिन नहीं बल्कि पूरे 30 दिन की वैधता मिलेगी।

जियो के 30 दिन वाले प्लान

Jio True 5G services start in Bengaluru and Hyderabad with unlimited 5g data Jio Welcome Offer

  • 349 रुपये वाला प्लान
  • 296 रुपये वाला प्लान
  • 259 रुपये वाला प्लान
  • 181 रुपये वाला प्लान
  • 241 रुपये वाला प्लान
  • 301 रुपये वाला प्लान

349 रुपये वाला प्लान

रिलायंस जियो के 349 रुपये वाला प्रीपेड प्लान में 30 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इसके अलावा इसमें डेली 2.5जीबी डाटा (टोटल 75GB डाटा) मिलता है। वहीं, इसमें फ्री कॉलिंग, डेली 100एसएमस और जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलता है। इसे भी पढ़ें: Jio 5G का शतक: 100 दिनों में 101 शहरों में आया जियो ट्रू 5जी, देखें लिस्ट

296 रुपये वाला प्लान

फ्री कॉलिंग और नो डेली डाटा लिमिट वाला यह जियो का अकेला प्लान है। इस प्लान में किसी भी नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग की जा सकती है। इसके अलावा इस रिचार्ज में डेली 100 SMS फ्री मिलेंगे, जिसे किसी भी नंबर भेजा जा सकता है। इसके अलावा, प्लान में जियो ऐप्स (Jio TV, Jio Cinema, Jio Security और JioCloud) का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है। साथ ही प्लान में 30 दिन की वैधता के साथ 25जीबी डाटा मिलता है।

Reliance Jio adds over 29 lakh mobile subscribers before ambani 5G service

Jio Calendar Month Plan Rs 259

रिलायंस जियो ने पिछले साल ‘कैलेंडर मंथ प्लान’ को पेश किया था। यानी अगर महीने में 30 दिन होंगे तो यह Jio plan 30 दिनों की वैलिडिटी प्रदान करेगा, और अगर 31 दिन वाला महीना हुआ तो रिलायंस जियो के इस प्लान प्लान में 31 दिनों की ही वैलिडिटी मिलेगी। साथ प्लान में डेली 1.5 जीबी 4जी इंटरनेट डाटा के साथ प्रतिदिन 100 एसएमएस भी मिलेंगे। वहीं साथ ही जियो यूजर जियो ऐप का सब्सक्रिप्शन मिलता रहेगा। इसे भी पढ़ें: Jio यूजर्स की हुई बल्ले-बल्ले, सिर्फ 61 रुपये के रिचार्ज में मिलेगा अनलिमिटेड 5G डाटा!

जियो डाटा वाउचर

  • 181 रुपये वाला प्लान: इस प्लान में यूजर्स को कुल 30जीबी डाटा और 30 दिन की वैधता मिलेगी। कॉलिंग, SMS और किसी प्राकार के बेनिफिट्स इस प्लान में नहीं मिलेंगे।
  • 241 रुपये वाला प्लान: यह 30 दिन की वैधता वाला जियो का डाटा वाउचर है, जिसमें 40जीबी डाटा मिलता है।
  • 301 रुपये वाला प्लान: इस रिचार्ज में जियो की ओर से 50जीबी डाटा और 30 दिन की वैधता दी जा रही है।

LEAVE A REPLY