Akash Mukesh Ambani की कंपनी रिलायंस जियो धीरे-धीरे पूरे देश में अपनी 5जी सर्विस को लॉन्च कर रही है जो कि कि यूजर्स के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है। वहीं, दूसरी ओर कंपनी चुपके से एक के बाद एक रिचार्ज प्लान्स को बंद कर यूजर्स को नाराज करने में भी लगी हुई है। हाल ही में कंपनी ने एक साथ अपने 12 4जी प्री-पेड प्लान बंद किए थे, जिनके साथ Disney+ Hotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता था। वहीं, फिर एक बार कंपनी बिना किसी नोटिस के अपने दो Recharge Plan को बंद कर दिया है जो कि Disney+ Hotstar Premium subscriptions के साथ आते हैं। यानी अब कंपनी के पास ऐसा कोई प्लान नहीं बचा है, जिसके साथ आप फ्री में डिज्नी प्लस हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन ले पाएंगे। आइए आगे जानते हैं कि किन दो रिचार्ज को बंद कर कंपनी ने अपने यूजर्स को बड़ा झटका दिया है।
यूजर्स को मिला बड़ा झटका
Jio के इस फैसले के बाद अब जियो के ग्राहकों और क्रिकेट के दीवानों को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि अब उन्हें आईपीएल मैज देखने के लिए Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन खरीदना होगा। आइए आगे आपको बिना देर करे इन दोनों प्लान में जो बेनिफिट्स मिलते थे उनके बारे में जानकारी देते हैं। इसे भी पढ़ें: Jio Phone 5G प्राइस और स्पेसिफिकेशन्स डिटेल आई सामने, यह होगा भारत का सबसे सस्ता 5जी मोबाइल!
ये प्लान हुए बंद
Jio ने Rs 1499 और Rs 4199 prepaid plans को अपनी वेबसाइट के साथ ही जियो ऐप से हटा लिया है। ऐसे करने के पीछे कंपनी ने ऑफिशियल तौर पर कोई जानकारी शेयर नहीं की है। वहीं, इन दोनों ही प्लान के साथ यूजर्स को एक साल तक डिजनी+हॉटस्टार प्रीमियम का सबस्क्रिप्शन मिल रहा था।
1. Jio का 1,499 रुपये वाला prepaid plan: इस प्लान में यूजर्स को 84 दिनों की वैधता के साथ डेली 2GB डाटा मिलता था। वहीं, रिचार्ज में प्रतिदिन 100 SMS और अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग का लाभ भी दिया जाता था। इतना ही नहीं ग्राहकों को कंपनी एक्सट्रा बेनिफिट्स की के तौर पर डिज्नी+ हॉटस्टार के साथ ही free JioTV, JioSecurity और JioCinema का subscriptions लाभ भी उपलब्ध कराती थी। इसे भी पढ़ें: Jio Vs Airtel: किसके 199 रुपये वाले प्लान में है दम, जानें यहां
2. Jio का 4,199 रुपये वाला prepaid plan: Reliance Jio के 4,199 रुपये वाले prepaid plan में 365 दिनों की वैधता के साथ डेली 3GB डाटा मिलता था। इसके अलावा रिचार्ज में फ्री कॉलिंग के साथ डेली 100 SMS का लाभ भी दिया जाता था। इतना ही नहीं यूजर्स को डिज्नी+ हॉटस्टार के फ्री सब्सक्रिप्शन के अलावा JioTV, JioCinema, JioCloud और JioSecurity का लाभी मी मिलता था।
क्या आने वाले हैं नए प्लान
ऐसे हो सकता है कि कंपनी डिज्नी प्लस हॉटस्टार के साथ अपने नए प्रीपेड प्लान लॉन्च करे। हालांकि, इसे लेकर अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं है। वहीं, अक्सर ऐसा टेलीकॉम कंपनियों की ओर से तब किया जाता है जब खुद ओटीटी प्लेटफॉर्म अपने प्लान्स की कीमत में इजाफा करती हैं।