Reliance Jio अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए एक शानदार ऑफर लेकर आई है। कंपनी द्वारा पेश किया गया यह खास ऑफर सिर्फ प्रीपेड ग्राहकों के लिए है, जिसके तहत Prepaid Plan पर 50 प्रतिशत तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। अगर आप भी इसका लाभ लेना चाहते हैं तो इसकी जानकारी हम आपको इस आर्टिकल में यह जानकारी देने वाले हैं। तो चलिए जानते हैं जियो किन प्लान्स पर यह शानदार ऑफर दिया जा रहा है और इस ऑफर का लाभ कैसे उठाया जा सकता है।
इन दो प्लान पर मिल रहा ऑफर
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस ऑफर को ग्राहकों के लिए चुपचाप पेश किया है, जिसका लाभ लेने के लिए ग्राहकों को जियो स्टोर पर ही जाना होगा। वहीं, जियो इस ऑफर को केवल डाटा एड-ऑन पैक के साथ ही दे रही है। इन प्लान की कीमत 29 रुपये और 19 रुपये है। आइए आगे आपको इस प्लान में मिलने वाले डाटा के बारे में जानकारी देते हैं।
मिलेंगे ये बेनिफिट्स
इन दोनों ही प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स की बात करें तो 29 रुपये वाले प्लान में 2.5 जीबी डाटा दिया जा रहा है। वहीं, 19 रुपये वाले प्लान में 1.5 जीबी डाटा मिलता है। साथ ही दोनों की वैधता आपके मौजूद प्लान जितनी हो होगी।
Note: आपको बता दें कि इस ऑफर की जानकारी कंपनी ने ऑफिशियल तौर पर नहीं दी है। इसलिए यह ऑफर आपको कंपनी की आधिकारिक साइट और कंपनी के जियो ऐप पर नहीं दिखाई देगा।
222 रुपये का प्लान हुआ था लॉन्च
गौरतलब है कि हाल ही में आकाश मुकेश अंबानी की कंपनी Reliance Jio ने हाल ही में 222 रुपये वाले डाटा-ऐड-ऑन पैक को पेश किया था। इस प्लान में 30 दिन की वैधता के साथ ही 50GB डाटा ऑफर किया जा रहा है।