Reliance Jio शुरुआत से यूजर्स के बीच खासा पॉपुलर है। अपने प्लान के साथ ही देने वाले बेनिफिट्स के कारण आज इंडिया में सबसे ज्यादा टेलीकॉम यूजर्स रिलायंस जियो के पास ही हैं। वहीं, हाल ही में कुछ अलग करते हुए कंपनी ने अपनी वेबसाइट को रीडिजाइन किया, जिससे यूजर्स को कंपनी के प्लान समझने में आसानी हो सकते हैं। दरअसल, कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर प्रीपेड प्लान्स को Super Value, Best Selling और Trending कैटिगिरी में आते हैं। हमने कुछ समय पहले आपको जियो के सुपर वैल्यू और बेस्ट सेलिंग प्लान के बारे में जानकारी दी थी। वहीं, आज हम इस पोस्ट के माध्यम से जियो के Trending टैग के साथ आने वाले प्लान के बारे में पूरी जानकारी देंगे। आइए बिना देर करे जानते हैं Reliance Jio Trending Plan के बारे में सबकुछ।
Jio Prepaid Trending Plan
गौर करने वाली बात है कि ब्रॉडबैंड और टेलिकॉम ऑपरेटर्स प्रीपेड प्लान को कैटिगिरी के हिसाब से लॉन्च कर रही है। इसी तरह जियो ने अपने 349 रुपये वाले रिचार्ज को Trending टैग में रखा है जिसका मतलब है कि इस रिचार्ज प्लान को फिलहाल सबसे ज्यादा यूजर्स द्वारा रिचार्ज किया जा रहा है। आइये आपको बताते हैं इन प्लान के बारे में विस्तार से…
349 रुपए वाला जियो का रिचार्ज
Jio के 349 रुपये वाले जियो प्रीपेड प्लान बात करें तो इस प्लान में 28 दिन वैधता यूजर्स को मिलती है। साथ ही 28 दिन के लिए इस प्लान में हर दिन 3 जीबी डाटा मिलता है। यानी ग्राहक कुल 84GB डेटा का फायदा ले सकते हैं। हर दिन मिलने वाले डेटा के खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 64Kbps रह जाती है। इसका मतलब आपको 3जीबी के बाद भी इंटरनेट मिलता रहता है। इसे भी पढ़ें: Jio का धमाकेदार ऑफर, इन प्लान में मिलेगी 30 दिन तक एक्स्ट्रा वैलिडिटी
वहीं, बात करें मिलने वाले वॉइस कॉल की तो जियो के 349 रुपये वाले प्लान में लोकल और एसटीडी कॉल बिल्कुल फ्री मिलती है। इसके अलावा हर दिन 100 एसएमएस भी फ्री हैं। जियो के इस प्लान में ग्राहकों को जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी ऑफर किया जाता है। ग्राहक Jio TV, Jio Cinema, Jio News, Jio Security और Jio Cloud जैसे ऐप्स का फायदा ले सकते हैं। इसे भी पढ़ें: Jio और Airtel में हुई बड़ी डील, क्या हैं इसके मायने?
Jio Daily 3GB Plan
बात करें जियो को दूसरे डेली 3GB डाटा मिलने वाले प्लान की तो इसमें 999 रुपए और 401 रुपए वाले रिचार्ज शामिल है। 999 रुपए वाले प्लान में हर दिन 3 जीबी डाटा मिलता है यानी कुल 252 जीबी हाई-स्पीड डेटा मिलता है। वहीं 401 रुपये वाले प्लान में हर दिन 3 जीबी डाटा के हिसाब से कुल 90 जीबी डाटा दिया जाता है