रिलायंस जियो के पिछले डेढ़ साल में अपनी फ्री सेवाओं और सस्ते टैरिफ प्लान्स की बदौलत भारतीय टेलीकॉम इंडस्ट्री में खासा नाम कमाया है। जियो की सस्ती सेवाओं के चलते देशभर में तेजी से लोगों ने इसके नेटवर्क को चुना है। जियो की ओर से पेश किए गए सस्ते प्लान्स में से एक ट्रिपल कैशबैक ऑफर की अवधि समाप्त होने को आई है और कल से यह आॅफर खत्म हो रहा है।
जानें 200 रुपये से कम में कौन सी टेलीकॉम कंपनी दे रही है बेस्ट फायदा
रिलायंस जियो की ओर पेश किए गए ट्रिपल कैशबैक ऑफर में 2,599 रुपये तक का कैशबैक दिया जा रहा है लेकिन इस आॅफर की अवधि कल यानि 25 नवंबर के बाद खत्म हो जाएगी। इस बेहतरीन आॅफर का लाभ उठाने के लिए सिर्फ आज ही का दिन शेष बचा है। इस आॅफर का लाभ उठाने के लिए जियो ऐप या वेबसाइट के माध्यम से जियो नंबर रिचार्ज कराना होगा।
399 रुपये के रिचार्ज पर कंपनी की ओर से 400 रुपये का इंस्टेंट कैशबैक ऐप वॉलेट में ट्रांसफर कर दिया जाएगा। इस वाउचर में 50-50 रुपये के 8 कूपन होंगे। इन 8 कूपंस का यूज़ जियो ग्राहक अपने आगे के रिचार्ज के दौरान कर सकते है यानि आठ महीने तक जियो के हर रिचार्ज पर रिचार्ज राशी में 50 रुपये कम देने होंगे। जियो के ये रिचार्ज जियो ऐप के अलावा अमेज़न पे, एक्सीसपे, फ्रीचार्ज, मोबिक्वीक, पेटीएम और फोनपे जैसे डिजीटल वॉलेट से भी कराए जा सकते हैं।
उमंग ऐप: 100 से ज्यादा सरकारी काम होंगे एक ही क्लिक में
कैशबैक के अलावा रिलायंस जियो की ओर से विभिन्न आॅफर्स के तहत 2,599 रुपये तक का बेनिफिट भी दिया जा रहा है। इनमे AJio.com पर 1,500 रुपये व इससे ज्यादा की शॉपिंग करने पर जियो ग्राहकों को 399 रुपये की छूट मिलेगी। इसी तरह Reliancetrends.com से 1,999 रुपये व इससे ज्यादा की खरीदारी पर 500 रुपये का डिस्काउंट और यात्रा डॉट कॉम से फ्लाइट टिकट बुकिंग पर 500 रुपये से 1,000 रुपये तक की छूट मिलेगी।