जैसा कि मालूम है रिलायंस जियो ने अपने टैरिफ प्लान में इजाफा कर दिया है और कंपनी ने टैरिफ अब पहले से ज्यादा महंगे हो गए हैं। हालांकि इसी के साथ कंपनी ने अपने यूजर्स को राहत देने का भी कार्य किया है। नए टैरिफ के साथ ही कंपनी ने ट्रिपल कैशबैक प्लान पेश किया था। जहां 399 रुपये या इससे उपर के रिचार्ज पर कंपनी 2,599 रुपये तक का कैशबैक दे रही थी। हालांकि इस कैशबैक वाले प्लान की अवधी इसी माह 25 तारीख को खत्म हो रही थी लेकिन कंपनी ने इसे और बढ़ा दिया है।
जियो ट्रिपल कैश बैक आॅफर का लाभ अब 15 दिसंबर तक लिया जा सकता है। वहीं अच्छी बात यह कही जा सकती है कि इस आॅफर में कोई बदलाव नहीं किया गया है और आपको 399 रुपये के हर रिचार्ज पर 2,599 रुपये तक का कैशबैक देगी। हालांकि यहां बताना जरूरी है कि जियो के इस आॅफर का लाभ सिर्फ प्राइम मेंबर को ही मिलेगा।
सैमसंग के 36 स्मार्टफोन्स को मिलेगा एंडरॉयड ओरियो अपडेट, क्या आपका फोन भी है इस लिस्ट में शामिल
यदि आपने अपने जियो नंबर को मायजियो या जियो डॉट कॉम से रिचार्ज करते हैं तो कुल 400 रुपये का कैशबैक मिलेगा। यह कैशबैक आकपेा 50 रुपये अलग—अलग आठ वाउचर्स में दिया जाएगा। इन वाउचर्स को आप अलग—अलग 8 रिचार्ज में रीडिम कर सकते हैं।
बड़ी स्क्रीन वाले स्मार्टफोन्स के बावजूद टैबलेट्स की मांग में इजाफा
इसके अलावा यदि आपने रिचार्ज के लिए ई वॉलेट जैसे पेटीएम या मोबिक्विक का उपयोग किया है तो आपको अलग तरह के कैशबैक मिलेंगे। पेटीएम से रिचार्ज करने पर आपको 50 रुपये का कैशबैक मिलेगा। वहीं फोन पे का उपयोग किया है तो 75 रुपये का कैशबैक और मोबिक्विक से रिचार्ज करने पर सबसे ज्यादा 300 रुपये का कैशबैक दिया जाएगा। हालांकि खास बात यह कही जा सकती है कि ये कैशबैक सिर्फ नए यूजर्स के लिए हैं।
इसके अलावा कंपनी अजियो और यात्रा डॉट कॉम के वाउचर भी दे रही है। वहीं रिलायंस ट्रेंड से ग्राहक को 1,999 रुपये की शॉपिंग करने पर 500 रुपये का डिस्काउंट भी मिलेगा। इस तरह सभी छूट को आप देखते हैं तो आपको कुल 2,599 रुपये का कैशबैक मिलता है।