Jio के पोर्टफोलियो में कई प्रीपेड रिचार्ज प्लान मौजूद हैं जो कि अलग-अलग बेनिफिट्स के साथ आते हैं। लेकिन, अगर आप डेली डाटा लिमिट जल्दी खत्म होने से परेशान हैं तो यह खबर आपके काम आने वाली है। दरअसल, हम आपको इस आर्टिकल में जियो के कुछ ऐसे रिचार्ज के बारे में जानकारी देंगे, जिसके बाद यूजर्स की रोजाना डेली डाटा लिमिट खत्म होने की समस्या खत्म हो जाएगी। इस आर्टिकल में आपको जियो के no daily data limit वाले प्लान के बारे में बताने वाले हैं, जिसमें मिलने वाले डाटा को पूरी वैधता के दौरान कभी भी कितना भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
Jio unlimited data plans list
- Rs 155 Jio recharge plan
- Rs 296 Jio recharge plan
- Rs 395 Jio recharge plan
- Rs 1559 Jio recharge plan
जियो Rs 155 रिचार्ज प्लान
155 रुपये के Jio अनलिमिटेड डाटा प्लान में यूजर्स को 28 दिनों की वैधता के लिए कुल 2GB डाटा मिलता है। वहीं, डाटा खत्म होने के बाद भी यूजर्स को 64Kbps की स्पीड पर डाटा मिलता रहता है। बाकी बेनिफिट्स की बात करें तो ग्राहकों को इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और पूरी वैधता के दौरान 300 एसएमएस फ्री यूज करने को मिलते हैं। साथ ही उपयोगकर्ताओं को JioTV, JioCinema, JioSecurity और JioCloud जैसी Jio सेवाओं का लाभ भी मिलता है।
जियो Rs 296 रिचार्ज प्लान
इसके अलावा अगर बात करें 296 रुपये Jio रिचार्ज प्लान की तो इसमें कुल 25GB मोबाइल डेटा के साथ-साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 एसएमएस प्रति दिन मिलते हैं। वहीं, एक बार डाटा समाप्त हो जाने के बाद, स्पीड 64Kbps तक सीमित हो जाती है। वहीं, 30 दिनों की वैधता के साथ आने वाले इस रिचार्ज में JioTV, JioCinema, JioCloud, और बहुत से जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलता है।
जियो Rs 395 रिचार्ज प्लान
395 रुपये के Jio अनलिमिटेड डाटा रिचार्ज प्लान में 84 दिनों की वैधता के साथ टोटल 6GB इंटरनेट डाटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग दी जाती है। हालांकि, डाटा खत्म होने के बाद भी यूजर्स इंटरनेट का यूज कर सकते हैं। लेकिन, स्पीड केवल 64 केबीपीएस तक ही सीमित रहेगी। इसके अलावा, सब्सक्राइबर्स को प्लान की वैलिडिटी खत्म होने तक 1000 एसएमएस भेजने की सुविधा भी दी जाती है।
जियो Rs 1559 रिचार्ज प्लान
इस लिस्ट में आखिरी प्लान 1559 रुपये का है। इस प्रीपेड रिचार्ज में 3600 एसएमएस के साथ 24GB हाई-स्पीड मोबाइल डाटा और 336 दिनों की वैधता के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का लाभ भी मिलता है। वहीं, सब्सक्राइबर्स को Jio TV, JioCinema, JioSecurity, और अन्य जैसे ऐप्स का लाभ भी ऑफर किया जाता है।
Note: Jio द्वारा भारत के कई शहरों में अपनी 5G सेवाओं को शुरू कर दी गई है। अगर आपके पास 5G सपोर्टेड फोन और आप Jio 5G Live हो चुके शहर में रह रहे हैं तो बिना किसी प्रतिबंध के अल्ट्रा-फास्ट 5G स्पीड का आनंद ले सकते हैं। हालांकि, ऊपर बताए गए 395 रुपये और 1559 रुपये वाले प्लान में बिना किसी एक्स्ट्रा प्राइस के अनलिमिटेड 5G डाटा का अनुभव करने के लिए Jio के वेलकम ऑफर में रजिस्टर किया जा सकता है।